कैसे शुरू करें Pani puri banane ka business और कमाए रोजाना 6,000 मुनाफा, यहाँ जाने पूरी प्रोसेस

पानीपूरी जिसे गोलगप्पा, फुचका, गुप चुप , फुल्की, पानी के बताशे और न जाने किन-किन नामो से जाना जाता है

और आज के समय इनकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, आज समय लोग पानी पूरी को तरह तरह प्रकार से बनते है, और लोगो पसंद भी आती है

आज के समय में पानी पूरी का बिजनेस करने वाले लोग दिन में कम से कम 1000 रुपये कमाते है,

पानी पूरी का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है, लेकिन उनको ऐसा विक्ति नहीं मिलता जो उनको पानी पूरी के बारे में पूरी जानकारी दे सके

तो हम आपको बतायगे की आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है

पानी पूरी का बिजनेस शुरू करने के लिए पास एक शॉप होनी चाहिए अगर आपके पास शॉप नहीं है, तब भी आप इस बिजनेश को शुरू कर सकते है,

अगर आपके पास शॉप नहीं है, तो आप इसे हाथ ठेले पर भी इस बिजनेस को कर सकते है, इससे आपको फायदा भी होगा

दोस्तों हाथ ठेले की पूर्ति हो जाने के बाद सबसे बड़ी समस्या यह होती है, पानी पूरी बनाने में लगने वाले सामान की हमे जरुरत पड़ती है

– आटा : 22रू. प्रति किलोग्राम – सूजी : 78रू. प्रति किलोग्राम