Ladli Bahna Yojana 2023के लिए ऐसे करे समग्र ekyc यह है सबसे आसान तरीका, जाने पूरी जानकारी

इस योजना की घोषणा 15-03 -2023 को की गयी थी

इसलिए यदि आप सभी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इस योजना के लिए समग्र ekyc कर लेना है 

ऐसे करे घर बैठे मोबाइल से Ladli Bahna Yojana eKYC

इस स्कीम के तहत eKYC करवाने हेतु आपको समग्र आईडी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

सके बाद आपको सबसे पहले समग्र ekyc का ही विकल्प दिखाई देगा, जिसपर क्लिक कर देना है.

– अब आपको यहाँ समग्र सदस्य id दर्ज करनी होगी.

– जिसके बाद आपको दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.

– इसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा. होगा. 

– अब आपके मोबाइल पर एक otp भेजा जायगा, – जिसे आपको सत्यपित करना होगा,