आधार कार्ड में एड्रेस कैसे करें अपडेट: जाने आसान तरीका
STEP 01-सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं या अपने ब्राउजर में http://uidai.gov.in/ टाइप करें।
STEP 02-वेबसाइट के ऊपरी बाई तरफ ड्रॉप-डाउन मेनू से My Aadhaar चुनें।
STEP 03- फिर वेबसाइट के ऊपरी बाई तरफ ड्रॉप-डाउन मेनू से Update Demographics Data Online विकल्प चुनें।
STEP 04- आपको लॉगइन करना होगा जिसके लिए आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा। साथ ही कैप्चा भी करना होगा।
STEP 05 - अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहां एंटर करना होगा।
STEP 06- फिर आपको Update Aadhaar Online पर क्लिक करना होगा। फिर एक पेज ओपन होगा उसमें
Proceed To Update Aadhaar पर क्लिक करना होगा।
STEP 07- अब आपको सेलेक्ट करना होगा कि आप क्या अपडेट करना चाहते हैं। इसमें से आपको एड्रेस सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद एक बार फिर से Proceed To Update Aadhaar पर क्लिक करना होगा।
STEP 08 - फिर आपको अपना नया एड्रेस डालना होगा और नीचे एक इसके लिए संबंधित डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना होगा।
STEP 09 - फिर आपको Next पर क्लिक करना होगा। आपको अपने द्वारा अपडेट की गई सभी जानकारी दिखाई देगी और उसे जांच लें और फिर 50 रुपये का पेमेंट करना होगा।
STEP 10 - इसके बाद आपका काम हो जाएगा और आपका आधार एड्रेस चेंज हो जाएगा।