About

नमस्कार मित्रों ,

मेरा नाम महेन्द कुमार लोधी में इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ।

Techhindiblog.com में आपका स्वागत है , इस ब्लॉग पर हम रोजाना टेक्नोलॉजी से जुडी Updates को शेयर करते रहते हैं. मुख्य रूप से  हिंदी में Computer Tips, Internet, software Reviews, Business Ideas, Application(आवेदन),Railways जानकारी, काम के और भी छोटे मोटे टिप्स और ट्रिक्स  Tips & Tricks,जो आपके काम आ सके.

Techhindiblog पर जो भी जानकारी शेयर की जाती है वो लोगो की हित को ध्यान में रखते हुए शेयर की जाती है। जैसा की हमने बताया हम रोजाना एक से दो लेख अपने इस ब्लॉग पर पोस्ट करते है। जो कुछ भी हमें लगता है की आपके लिए फायदेमंद हो सकता है हम उसको आपके साथ शेयर करते है,फिर भी अगर आपको किसी भी जानकारी को जानना है और वो हमारे ब्लॉग पर उपलब्ध नहीं है तो आप कमेंट करके हमें बता सकते है। हम जल्द से जल्द उसका हल अपने ब्लॉग पर लेख के माध्यम से शेयर कर देंगे।