Haryana Saral Portal: यहाँ जानिए saralharyana.gov.in Login & Registration के बारे में विस्तार से जानकारी

Haryana Saral Portal:- जैसा की दोस्तों आप सभी को ज्ञात है की वर्तमान समय में हरयाणा सरकार अपने राज्य के लोगो के लिए कई लाभ कारी योजनाए चला रही है, जिससे की गरीब लोगो की आर्थिक स्तिथि ठीक हो सके, इसी के चलते हरयाणा सरकार ने एक नए पोर्टल को शुरू किया है जिसका नाम saralharyana.gov.in है, इस पोर्टल के माध्यम से आप हरियाणा अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक तमाम सरकारी सुविधाओं और योजनाओं के लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

दोस्तों आज हम आपको इस पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे, ताकि आप इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रशन बड़े ही आसानी से कर सके, साथ ही आपको बतायगे इस पोर्टल के फायदे,

Saral Portal Haryana के बारे में जानकारी

पोर्टल का नामसरल पोर्टल
किसने शुरू कियाहरियाणा सरकार
उद्देश्यसभी सरकारी विभागों को डिजिटल बनाना
लाभार्थीराज्य के लोग
साल2023
आधिकारिक वेबसाइटhttps://saralharyana.gov.in/

Saral Portal Haryana 2023 के बारे में

Saral Portal हरयाणा सरकार की तरफ से चलाया जा रहा है जिसमे आपको 380 से भी ज्यादा सरकारी योजना का लाभ मिल जाता है इसलिए यह पोर्टल आपके लिए काफी लाभदायक है, सरल पोर्टल के माध्यम से आप किसी भी सेवा/ योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं यदि वह योजना इस पोर्टल पर मौजूद है तो | Saral Portal Haryana पर मौजूद सुविधाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके पश्चात ही वे इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं

सरल पोर्टल पर सेवाओं की सूची

राज्य में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली योजना और सेवाएं निम्न प्रकार है

  • निवासी प्रमाण पत्र (Revenue)
  • डीलर प्वाइंट पंजीकरण (Transport)
  • नया राशन कार्ड (खाद्य और आपूर्ति) जारी करना
  • आय प्रमाण पत्र (राजस्व)
  • वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (Social Justice and Empowerment) हैं।
  • नए बिजली कनेक्शन
  • डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना (Welfare of SCBC)
  • साइकिल योजना (BOCW – Labour)
  • विवाह पंजीकरण (शहरी स्थानीय निकाय)
  • सूक्ष्म पोषक उर्वरक (कृषि)

Saral Portal Haryana पर उपलब्ध विभागों की सूची

  • हाउसिंग बोर्ड
  • बागवानी विभाग
  • स्वास्थ्य सेवा विभाग
  • हरियाणा महिला विकास निगम
  • हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड
  • अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम
  • हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड
  • वन विभाग हरियाणा
  • हरियाणा पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम
  • खाद और आपूर्ति विभाग
  • मत्स्य विभाग
  • वित्त विभाग
  • रोजगार विभाग
  • दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम
  • धर्मार्थ कार्य
  • भवन और अन्य निर्माण श्रमिक बोर्ड
  • बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा
  • पशुपालन और डेयरी
  • कृषि विभाग
  • महिला एवं बाल विकास विभाग
  • एससी और बीसी का कल्याण
  • शहरी स्थानीय निकाय
  • टाउन एंड कंट्री प्लानिंग
  • पर्यटन विभाग
  • खेल और युवा मामले
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
  • सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभाग
  • ग्रामीण विकास
  • राजस्व विभाग
  • उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम
  • अक्षय ऊर्जा विभाग
  • जनसंपर्क विभाग
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग
  • मुद्रण और स्टेशनरी विभाग
  • पुलिस विभाग
  • श्रम विभाग
  • उद्योग और वाणिज्य विभाग

सरल पोर्टल की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सुविधाएं

  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • विवाह पंजीकरण
  • डीलर प्वाइंट पंजीकरण
  • नया राशन कार्ड जारी करना ( खाद्य आपूर्ति विभाग हरियाणा)
  • वृद्धावस्था सम्मान भत्ता
  • नए बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन
  • सुक्ष्म पोषक पूर्वक ( कृषि विभाग हरियाणा )
  • डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्र योजना

ऐसे करे Saral Portal Haryana पर रजिस्ट्रेशन

राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस Haryana Saral Portal पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

  • इसके लिए आपको सबसे पहले  Official Website पर जाना होगा,
  • जहा आप इसके होम पेज पर पहुंच जायगे,
  • इस होम पेज पर आपको लॉगिन का फॉर्म दिखाई देगा इस लॉगिन के फॉर्म में नीचे आपको New User Registration Here का ऑप्शन दिखाई देगा |
  • जिसपर आपको क्लिक करना होगा, इसके बाद आपके सामने Registration Form खुलकर आ जायगा,
  • यहाँ आपको इस फॉर्म को बड़े ही ध्यान पूर्वक भरना होगा,
  • जिसके बाद आपको सभी जानकारी भरने के बाद आपको Validate के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • इस तरह से आप इसके लिए पजीयन कर सकते है.

Saral Portal Haryana Login करने की प्रक्रिया

  • रजिस्ट्रशन करने बाद आपको एक id तथा पासवर्ड प्राप्त होगा.
  • लॉगिन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • होम पेज पर आपको साइन इन हियर लिखा हुआ दिखाई देगा।
  • आपको इसके अंतर्गत अपनी लॉगिन आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड भरना होगा।
  • अब आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप साइन इन कर पाएंगे।

Leave a Comment