Online PMKVY Courses 2023: PMKVY योजना के अंतर्गत करे मनपसंद कोर्स करे और पाए मनपसंद नौकरी

Online PMKVY Courses 2023:- क्या आप भी Online PMKVY Courses 2023 करने की इक्षा रखते है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पड़े क्युकी आज हम आपको इस आर्टिकल बतायगे की आप कैसे घर बैठे इस कोर्स को कर सकते है. यदि आप इस कोर्स को करते है तो आप मनचाही नौकरी प्राप्त कर सकते है क्युकी इस कोर्स को करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जिसे प्राप्त करके आप नौकरी भी पा सकते है.

यहां पर हम, आपको यह भी बता देना चाहते है कि, Online PMKVY Courses 2023  हेतु अपना – अपना  पंजीकऱण करने के लिए आपको जिन – जिन चीजों की जरुरत पडेगी उसकी एक  पूरी लिस्ट  हम, आपको प्रदान करेगे ताकि आप जल्द से जल्द इन कोर्सेज  मे अपना – अपना  पंजीकरण  कर सके और इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Online PMKVY Courses 2023 के बारे में

पीएम कौशल विकास योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय युवाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत, विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं। इसका उद्घाटन वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था।

पीएम कौशल विकास योजना के तहत, सरकार स्किल इंडिया मिशन (Skill India Mission) की शुरूआत करने का उद्देश्य रखती है, जिसके माध्यम से लाखों युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके अंतर्गत, सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों, प्रशिक्षण केंद्रों और उद्यमों के माध्यम से युवाओं को कौशल विकास की अवसर प्रदान की जाती है। यह उद्यमों और उद्योगों के लिए भी फायदेमंद होता है क्योंकि इसके माध्यम से वे अच्छे कौशल सेट वाले युवाओं को नियोक्ता के रूप में रख सकते हैं।

Online PMKVY Courses 2023

आर्टिकल का नामOnline PMKVY Courses 2023
आर्टिकल का प्रकारप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
आर्टिकल का प्रकारन्यू अपडेट
कौन इन कोर्सेज को कर सकता है?देश के सभी नागरिक इन कोर्सेज को कर सकते है।
Detailed Information of Online PMKVY Courses 2023?Please Read The Article Completely.

Online PMKVY Courses 2023 के अंतर्गत इतने कोर्स कर सकते है ?

  • Iron and steel course
  • Role-playing course
  • Health care course
  • Green Jobs Course
  • Gems & Jewellery Course
  • Furniture and Fitting Course
  • Food Processing Industry Course
  • Electronics course
  • Construction course
  • Goods and Capital Course
  • Insurance, Banking and Finance Courses
  • Beauty and wellness
  • Automotive course
  • Apparel course
  • Retail course
  • Power industry course
  • Plumbing course
  • Mining course
  • Entertainment and Media Course
  • Logistics Course
  • Life science course
  • leather course
  • IT course
  • Skill Council for Person with Disability Course
  • Hospitality and Tourism Course
  • Textiles Course
  • Telecom course
  • Security service course और
  • Rubber course आदि।

Online PMKVY Courses 2023 के लिए जरुरी पात्रता

PMKVY Online Courses के अंतर्गत रजिस्ट्रशन करने के लिए आपको निन्मलिखित पात्रता होना जरुरी है तभी आप इसमें रजिस्ट्रशन कर सकते है.

  • आप, भारत के मूल निवासी होने चाहिए,
  • आप कम से कम 8वीं कक्षा पास होने चाहिए,
  • आपको हिंदी व अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान अवश्य होना चाहिए आदि।

Online PMKVY Courses 2023 के लिए जरुरी दस्तावेज ?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवेश प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक,
  • शैक्षणिक योग्यता को दर्शाने वाले प्रमाण पत्र औऱ
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

How to Apply Online For Online PMKVY Courses 2023

  • इसमें रजिस्ट्रशन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी  Official Website पर जाना होगा.
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Quick Links का Side Tab मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • यहाँ आपको skill india का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना होगा.
  • अब इस पेज पर आने के बाद आपको I Want To Skill My Self का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रटीं फॉर्म खुलकर सामने आ जायगा, जिसे आपको बहुत ही ध्यान पूर्वक भरना होगा.
  • इसके साथ मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका रसीद मिल जायेगा जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रखना होगा आदि।
  • इस तरह से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

Leave a Comment