DigiLocker kya hai:- जैसा की मित्रो आप सभी को ज्ञात है की वर्तमान युग को डिजिटल युग माना जाता है, इसके पीछे का कारण ही जैसा है की आपको वर्तमान समय को डिजिटल युग मानना ही होगा. वर्तमान समय छोटे से छोटे कार्य और बड़े से बड़े कार्य डिजिटल तरीके से किये जाते है,इसी तरह आप सभी को जानकारी है की सभी लोग अपने अपने दस्तावेजों को सुरक्षित रखना चाहते है, जिसके लिए बे कई तरीके अपनाते है, जैसे दस्तावेजों को अपने मोबाइल फ़ोन में रखना या जीमेल इत्यादि में सुरक्षित रखते है. इसी तरह digi ocker पर आप ऑनलाइन माध्यम से अपने दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते है.
DigiLocker Kya Hai
digilocker एक तरह से ऑनलाइन सॉफ्टवेयर है जो आपके Soft Copy दस्तावेजों को सुरक्षित रखने का कार्य करता है, इसी उपयोग करने से अपने दस्तावेजों 100 प्रतिशत सुरक्षित रहते है, क्युकी यदि अपने एक बार इस पर अपना अकाउंट बनाकर अपने Soft Copy दस्तावेजों को अपलोड कर दिया तो फिर चाहे आपका मोबाइल ही कियु न खो जाये, तब भी आप अपने Soft Copy दस्तावेजों को पुनः प्राप्त कर सकते है. यही इस ऑनलाइन सॉफ्टवेयर का सबसे बड़ा फायदा भी है.
दूसरे शब्सदो में DigiLocker एक डिजिटल भंडारण प्रणाली है जिसे भारत सरकार द्वारा प्रबंधित किया जाता है। इसका उद्देश्य भारत सरकार द्वारा प्रकाशित आवंटन पत्र, शैक्षणिक दस्तावेज़, पेंशन पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड जैसे विभिन्न दस्तावेजों को एक सुरक्षित डिजिटल भंडारण में संग्रहीत करना है।
DigiLocker विश्वसनीय होने के साथ साथ, उपयोगकर्ताओं को अपने विभिन्न डिजिटल दस्तावेजों तक सुरक्षित तरीके से पहुंच देता है। यह डिजिटल भंडारण सुरक्षित होता है, क्योंकि उपयोगकर्ताओं को अपने डेटा के लिए एक आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है जिससे केवल वे ही अपने डिजिटल दस्तावेजों को देख सकते हैं।
DigiLocker का उपयोग उपयोगकर्ताओं को अपने डिजिटल दस्तावेजों को एक ही स्थान पर रखने और अधिक सुरक्षित ढंग से उन्हें बचाने की सुविधा प्रदान करता है। इसके अलावा, उपयोगकर्ताएं DigiLocker के माध्यम से अपने डिजिटल दस्तावेजों को बिना देरी के साझा कर सकते हैं।
DigiLocker Kya Hai के बारे में जानकारी
आर्टिकल का नाम | DigiLocker Kya Hai |
संबंधित मंत्रालय | इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय |
लॉन्च किया गया | भारत सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
उद्देश्य | देश के नागरिकों को दस्तावेजों को सुरक्षित रखने साझा करना और सत्यापन हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना |
लाभ | आवश्यक दस्तावेजों को ऑनलाइन सुरक्षित रख सके और जरूरत पड़ने पर उपयोग कर सकें |
डिजिलॉकर आधिकारिक वेबसाइट | https://www.digilocker.gov.in/ |
DigiLocker में आप कौन कौन से दस्तावेजों को रख सकते है.
यह सवाल कई लोगो के मन में रहता है की हम इसमें कौन कौन से दस्तावेजों को रख सकते है तो इसका सीधा जबाब यह है की इसमें आप अपने सभी सॉफ्ट कॉपी दस्तावेजों को रख सकते है.
जैसा:-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मार्कशीट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- RC चिप
- बैंक पासबुक
- इत्यादि ऐसे अनेक छोटे बड़े दस्तावेजों को आप इस ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में रख सकते है,
Digital Locker Account ऐसे बनाएं?
- यदि आप DigiLocker पर अपना अकाउंट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- यहाँ आप इसके होम पेज पर पहुंच जायगे,
- जहा आपको Sign Up का विकल्प दिखाई देगा,
- जहा आपसे कुछ जरुरी जानकारी पूछी जायगी.
- अपना नाम (आधार कार्ड के अनुसार),
- जन्मतिथि (आधार के अनुसार),
- लिंग,
- मोबाइल नंबर,
- 6 अंकों का OTP,
- ईमेल आईडी,
- आधार संख्या आदि दर्ज करनी होगी।
- जिसे आपको पूरा भर देना है.
- अंत में आपको सबमिट के बुट्टन पर क्लिक करना होगा,
- और आप इस तरह से इसके लिए अकाउंट क्रिएट कर सकते है.