ladle behna yojana samgra ekyc status check: अब पता करे की आपकी समग्र ekyc हुयी या नहीं ?

ladle behna yojana samgra ekyc status check:- वर्तमान समय में आप सभी की ज्ञात है की मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से एक योजना चलाई जा रही है जिस्म नाम लाड़ली बहना योजना है, इस योजना से जोड़ने के लिए एक जरुरी शर्त यह है की सबसे पहले आपकी समग्र id में आधार लिंक होना चाहिए, जिसके लिए आप समग्र पोर्टल पर जाकर अपनी समग्र ekyc के जरिये अपनी समग्र सदस्य id में आधार लिंक कर सकते है,

तथा दूसरी शर्त इस योजना से जोड़ने के लिए यह है की आपके बैंक में में NPCI-DBT Aadhaar लिंक होना अनिवार्य है, जिसके लिए आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर करवा सकते है,

ladle behna yojana samgra ekyc status check

वर्तमान समय में आज भी ऐसे कई लोग है जिन्होंने अपनी ekyc करा ली है लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है की उनकी ekyc सफलतापूर्वक हुयी है या नहीं हुयी, तो आज के इस लेख में हम आपको विस्तार से जानकारी देंगे की आप कैसे अपनी ladle behna yojana samgra ekyc status check कर सकते है,

ladle behna yojana samgra ekyc status check– मुख्यबिंदु

योजना का नाममुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
राज्यमध्य प्रदेश
पोर्टलसमग्र पोर्टल
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
e-Kyc statusऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsamagra.gov.in

ऐसे करे ladle behna yojana samgra ekyc status check

यदि आप ladle behna yojana samgra ekyc status check करना चाहते है तो इसके लिए आपको निन्मलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा. जो इस प्रकार है.

  • सबसे पहले आपको समग्र id की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद आप इसके होम पेज पर पहुंच जायगे,
  • अब आपको know your E – kyc status पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आ जायगा,
  • इसमें आपको अपनी समग्र सदस्य id दर्ज करनी होगी,
  • तथा दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आप इसका स्टेटस चेक कर पायगे.

Leave a Comment