Bihar Dakhil Kharij Kaise Kare:- क्या आप भी बिहार राज्य के रहने वाले व्यक्ति है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही खास होने वाली है क्युकी आज हम आपको बतायगे की भूमि का दाखिल – ख़ारिज कैसे करे के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, वर्तमान समय में यह खबर आपके लिए बेहद मददगार एंव लाभदायक सिद्ध हो सकता है, इसलिए आप इस आर्टिकल को विस्तार से पड़े ताकि आपको अच्छे से समझ आ सके,
Bihar Dakhil Kharij Kaise Kare- एक नज़र
विभाग का नाम | राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार |
आर्टिकल का नाम | Bihar Dakhil Kharij Kaise Kare |
आर्टिकल का प्रकार | Latest Update |
कौन इस पोर्टल का लाभ प्राप्त कर सकता है? | केवल बिहार राज्य के नागरिक। |
माध्यम | ऑनलाइन |
दाखिल – खारिज आवेदन शुल्क | नि – शुल्क |
कितने दिनो में दाखिल – खारिज हो जायेगा? | मात्र 10 कार्य – दिवसो के भीतर |
Official Website | Click Here |
बिहार दाखिल – ख़ारिज के बदले नियम, यहाँ जानिए कैसे करे अब ऑनलाइन आवेदन
राजस्व एंव भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार द्धारा 1 मार्च, 2023 के बाद बिहार दाखिल – ख़ारिज की प्रक्रिया को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया गया है ,जिसमे कहा गया है की Bihar Dakhil Kharij Kaise Kare के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाना होगा, और वर्तमान समय में दाखिल ख़ारिज करने के लिए बहुत ही आसान पिक्रिया हो गयी है, इसलिए आप सभी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, जिसके बारे में हम आपको आगे के लेख में विस्तार से जानकारी देंगे.
बिहार दाखिल खारिज कितने दिन में होता है ?
अगर रजिस्ट्री के कितने दिन बाद दाखिल खारिज होता है? यदि आप इस सवाल हो को पूछना चाहते है तो इसका सीधा उत्तर यह है की भूमि एवं राजस्व विभाग के राजस्व संहिता में सामान्य स्थिति में 45 दिनों में खारिज-दाखिल करने और कोई आपत्ति होने पर 90 में इसका निस्तारण करने की व्यवस्था है। इसका सीधा मतलब यह की यदि आप दाखिल ख़ारिज करने के लिए आवेदन करते है तो यह 45 से 90 दिनों के अंदर ही दाखिल ख़ारिज हो जाता है.
ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज में लगने वाले दस्तावेज
- जमीन का फूल दस्तावेज
- जमीन का पुराण रसीद (बेचने वाले का )
- आधार कार्ड (खरीदने वाले का )
- मोबाइल नंबर (बेचने वाले का)
Bihar Dakhil Kharij Kaise Kare?
यदि आप भी दाखिल ख़ारिज करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रशन करना होगा, इसके लिए आपको आगे के लेख में बताया गया है.
पोर्टल पर नया पंजीकरण करें:-
- पोर्टल पर नया पंजीयन के लिए आपको सबसे पहले इसकी Official Website पर जाना होगा.
- यहाँ आप इसके होम पेज पर पहुंच जायगे,
- इसके बाद आपको ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें पर क्लिक करना होगा.
- अब यहाँ यदि आपको पंजीयन पहले से है तो लॉगिन कर सकते है, तथा आगे की प्रोसेस कर सकते है,
- अन्यथा Registration के विकल्प का चयन करे,
- जिसके बाद आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरण होगा,
- और आप पोर्टल पर नया पंजीयन आसानी से कर सकेंगे.
पोर्टल में लॉगिन करके ऑनलाइन दाखिल – खारिज कैसे करें:-
- नया पंजीयन हो जाने के बाद आपको अब इसी वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करें पर क्लिक करना होगा,
- इसके बाद दिए गए id तथा पासवर्ड के द्वारा लॉगिन हो जाना है,
- लॉगिन होने के बाद आपको खारिज एप्लीकेशन फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा,
- अब यहाँ एक ऑनलाइन फॉर्म खुलकर सामने आ जायगा, जिसके आपको बड़े ही ध्यान पूर्वक भरना होगा,
- इसके बाद आपको इसमें मागे जाने वाले दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा,
- जिसके बाद अब आपको अंत में इस फॉर्म को सबमिट करना होगा,
- इसके बाद आपको दाखिल ख़ारिज की रसीद को प्रिंट करके रख लेना है.
सारांश:-
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बताया की आप कैसे Bihar Dakhil Kharij Kaise Kare कर सकते है, के बारे में विस्तार से जानकारी दी, तथा आपको यह भी बताया की इसमें क्या क्या दस्तावेज लगेंगे, जिससे की आपको इस फॉर्म को भरने में कोई परेशानी न हो, इसलिए हमने आपको स्टेप्स by स्टेप इसकी जानकारी प्रदान की है,