Fly ash bricks manufacturing business plan in hindi:- वैसे तो हम आपके लिए रोज नए नए बिजनेस आईडिया लाते है, रहते है जिन्हे करके आप अच्छे खासा पैसे कमा सकते है, वर्तमान समय में सभी लोग बिजनेस करने की सोच रहे है, लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह होती है, की आखिर कोनसा बिजनेस किया जाये, जिससे बे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके, ऐसे ही लोगो के लिए आज हम लेकर आये है एक ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में जिसे आप सिर्फ 2 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करके इस बिजनेस को कर सकते है.
यदि आपके पास खुद की जमीन है तो आप इस बिजनेस को सिर्फ 2 रुपये ही शुरू कर सकते है, इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है इसे करने के लिए आपको सिर्फ 100 गज की जमीन की जरुरत होती, आप इतनी जमीन में इस बिजनेस को बड़े ही आसानी कर सकते है,
ईंटें बनाने का बिजनेस (Fly Ash Business)”
वर्तमान समय में शहरी करण बहुत ही तेजी के साथ बाद रहा है, आज कुछ साल पहले लोग मिटटी की ईंटें घर में बनाने के लिए उपयोग करते थे, लेकिन वर्तमान समय fly ansh की ईंटें की काफी ज्यादा डिमांड रहती है, इसलिए इस बिजनेस को चलने से कोई नहीं रोज सकता है, इस बिजनेस को आप पहाड़ी इलाके में बड़े ही आसानी से कर सकते है.

क्यों है Fly Ash bricks डिमांड ज्यादा ?
Fly Ash bricks यानी राख की ईंटो से घर बनाने में सीमेंट का खर्च 20 से 30 प्रतिशत तक घट जाता है। इसकी फिनिशिंग भी दीवार के दोनों तरफ आ जाती है, साथ ही प्लास्टर करने में सीमेंट की भी बचत हो जाती है। इतना ही नहीं, इन ईंटों में सूखी राख मिली होने की वजह से इनसे बने घरों में नमी भी नहीं आती इसलिए वर्तमान समय में इनकी काफी ज्यादा डिमांड हो चुकी है,
ऑटोमेटिक मशीन से आसान तरीके से बना सकते है (Fly ash bricks machine)
वर्तमान समय में इन ईंटें ऑटोमैटिक मशीन के जरिये बड़े ही आसानी से बना सकते है, इसमें आपकी काफी ज्यादा बचत हो जाती है, यदि आप ऑटोमैटिक मशीन के जरिये ईंटें बनाते है तो आपकी कमाई दोगुनी हो जाती है, और साथ साथ आपको कम से कम मजदुर रखने होंगे, जिससे आपकी आमदनी भी बढ़ेगी.

वैसे इस ऑटोमेटिक मशीन का प्राइस (Fly ash bricks machine price) 10 – 12 लाख रुपये तक है, लेकिन इसमें काम भी बहुत सरल तरीके से और ज्यादा मात्रा में हो जाता है। रॉ मटेरियल को मिलाने से ईंटें तैयार करने तक सारा काम इसी मशीन से हो जाता है। इस मशीन के द्वारा 1 घंटे में एक हजार ईंटों का प्रोडक्शन किया जा सकता है। फिर आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है, की आप दिन में कितनी ज्यादा ईंटों को निकल सकते है,
सरकार से मिल सकता है, लोन ?
यदि आप इस बिजनेस को करने का मन बना चुके है तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सरकार की तरफ से पैसे दिए जायगे, जिससे आपको इस बिजनेस को शुरू करने में आसानी होगी, इस तरह से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है, प्रधानमंत्री रोजगार योजना और मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना के द्धारा भी व्यवसाय के लिए लोन लिया जा सकता है.
इतने रुपये कमा सकते है ?
वर्तमान समय में आप इन ईंटों की काफी ज्यादा डिमांड है, इस हिसाब से आप इस बिजनेस के जरिये बम्पर कमाई कमा सकते है, आमतौर आप इस बिजनेस में 50 प्रतिसत का प्रॉफिट कमा सकते है, यदि आप पुरे महीने अच्छे से मेहनत करते है तो आप इस बिजनेस के जरिये 1 लाख रुपये प्रतिमाह भी कमा सकते है. यह व्यापर आपका पहाड़ी इलाके में ज्यादा चल सकता है, क्युकी वह पर इन ईंटों की काफी ज्यादा दीमंड रहती है.