Mobile Recharge Business idea: मोबाइल रिचार्ज बिजनेस कैसे करें ? जाने पूरी प्रोसेस

Mobile Recharge Business idea:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस लेख में जिसमे आज हम आपको मोबाइल रिचार्ज शॉप कैसे शुरू करे ? इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे, वर्तमान समय में यह कहना गलत नहीं होगा, की सभी लोग मोबाइल का उपयोग करते है,

चाहे वह गरीब हो या फिर अमीर हो सभी के पास मोबिए होता ही होता है, इसलिए वर्तमान समय सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस मोबाइल रिचार्ज, ही है, जिसके द्वारा आप महीने में अच्छी खासी कमाई कर सकते है. इस बिजनेस की एक और खास बात यह है, इस बिजनेस को करने के लिए आपको कोई भी ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना होगा, इसे आप बेहद ही कम पूंजी में कर सकते है.

मोबाइल रिचार्ज बिजनेस ऐसे करें? | Mobile Recharge Business Kaise Kare

इस बिजनेस को शुरू करना बेहद आसान है, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास एक मैं मार्किट में शॉप होनी जरुरी है, तभी आप इस बिजनेस के जरिया ज्यादा पैसे कमा सकते है. वर्तमान समय में यदि आपके पास कोई शॉप नहीं है, तो आप किसी किराये पर भी शॉप ले सकते है.

इस बिजनेस को करने से पहले आप अपनी शॉप की स्थापना किसी ऐसी जगह पर करे, जहा पर लोगो की आवक जावक काफी ज्यादा हो, ऐसी जगह पर शॉप खोलने से आपके पास कस्टमर ज्यादा ज्यादा आयगे, जिससे आपकी आमदनी भी ज्यादा होगी,

इसके बाद आपको मोबाइल रिचार्ज का वर्क करने के लिए सभी टेलीकॉम कोम्पन्यो से लापु की सिम खरीदनी होगी, जिसके बाद आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.

इतने रुपये की होगी लागत ?

यदि आप मोबाइल रिचार्ज का बिजनेस एक छोटे स्तर से शुरू करना चाहते हैं तो आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कम से कम ₹15000 से ₹2000 की आवश्यकता पड़ सकती है। यदि आपके पास अपना खुद का एक दुकान है तो आपका वह खर्चा बच सकता है।

  • मोबाइल फोन- ₹10000
  • सिम कार्ड- ₹100
  • मोबाइल रिचार्ज- ₹30000
  • फर्नीचर सेटअप- ₹5000

इस तरह से इस व्यापर को करने के लिए आपके पास कम से कम 30000 हजार रुपये से लेकर 50000 हजार रुपये होने चाहिए, जिस तरह से आपकी शॉप चलेगी, उसी प्रकार इस लागत में आपकी कम या ज्यादा हो सकती है, इस तरह से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है.

इस बिजनेस के जरिये कितने रुपये कमा सकते है ?

यह बिजनेस के जरिये आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, वर्तमान समय में सभी टेलीकॉम कंपनी अपने अपने ग्राहकों के लिए अच्छा खासा किसान प्रदान करती है, जो की इस प्रकार है.

  • एयरटेल – 4%
  • जिओ – 4.16%
  • वोडाफोन – 6%
  • बीएसएनएल – 3%

आप यदि दिन में 100 रिचार्ज भी करते है, तब भी आप 600 से ज्यादा रुपये का प्रॉफिट कमा सकते है. इस तरह से इस बिजनेस में काफी अच्छी कमाई है,यदि आप इससे भी ज्यादा पैसे कामना चाहते है, तो आपको ज्यादा से ज्यादा रिचार्ज करना होगी, तभी आप ज्यादा पैसे कमा सकते है.

Leave a Comment