Coconut Farming business idea: इस पेड़ की खेती आपको देगी 80 साल तक कमाई, जाने पूरी जानकारी

Coconut Farming business idea:- क्या आप भी एक किसान है, और आप भी परम्परागत खेती को करने से डरते है, और किसी नयी खेती को करने की सोच रहे है, जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके तो शुरू करे नारियल की खेती इस खेती के माध्यम से आप 80 लाख रुपये तक पैसे कमा सकते है, इस बिजनेस की खास बात है, की इसे आप कम पैसे में कर सकते है, तथा इसके जरिये ज्यादा पैसे कमाए जा सकते है,

Coconut Farming business idea:

जब भी कभी कृषि की बात आती है, सबसे पहले हमारे मन में भारत का नाम आता है, क्युकी वर्तमान समय में भारत में सबसे ज्यादा खेती की जाती है, क्या आपको भी पता है, की यदि आप पारम्परिक खेती को छोड़ कर उन्नत खेती को करते है, इसके जरिये आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है.

दरअसल, भारत के आम लोगों में खेती का मतलब गेंहू, चावल, दाल और सब्जियों तक ही सीमित देखा गया है. हालांकि, वैज्ञानिक तरीके से अगर अन्य दूसरी चीजों की खेती की जाए तो उससे भारी फायदे की संभावना होती है. ऐसी कई फैसले है, इन्हे आप अपना व्यापार के रूप में कर सकते है, तथा आप नारियल की खेती को करके लाखो रुपये कमा सकते है. आइये तो जानते है, नारियल की खेती के बारे में.

भारत नारियल के उत्पादन में कितने आगे है ?

भारत में नारियल की पैदाबार के मामले में पहले स्थान पर है, अतः आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते है, भारत में नारियल की खेती 21 राज्यों में की जाती है, तथा इसके जरिये लोग लाखो रुपये कमा भी रहे है। अब यह सवाल आता है की आखिर इस खेती के माध्यम से आप कितने पैसे कमा सकते है.

करना होगा एक बार निवेश इन पौधो में ?

जैसा की मित्रो आप सभी को जानकारी है, की किसी भी नए बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास पर्याप मात्रा में धन की जरुरत होती है, अतः इस खेती को करने के लिए भी आपके पास कुछ धन की जरुरत होती है, इस खेती को करना काफी आसान है, इस में लगने वाली लगत की बात करे तो आपको शुरुवात में कम से कम 30 हजार रुपये का निवेश करना होगा,

एक बार में न लगाएं सभी पौधें ?

जब भी आप इस खेती करते है, तो आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना है, की आपको कभी भी एक साथ सभी पौधे नहीं लगाने है, जब ये बड़े हों तो पूरे सालभर आपको इनका फल मिलता रहे. फायदे की बात ये है कि इस फल की खेती कीटनाशक और महंगे खाद के बिना भी की जा सकती है.

नारियल के लिए कैसी मिट्टी की जरूरत?

नारियल की खेती करने के लिए आपको नारियल काली और पथरीली मिट्टी में नहीं उगते. इसके लिए बलुई दोमट मिट्टी वाली जमीन को बेहतर माना जाता है. इसके लिए गर्म मौसम का होना भी जरूरी है.

नारियल की किस्में ?

नारियल की किस्मों को दो वर्गो में बांटा गया है जो लम्बी एवं बौनी किस्म के नाम से जानी जाती है। इन दोनों किस्मों के संस्करण से जो किस्में बनाई गई है वे संकर किस्म के नाम से जानी जाती है। गैर-परम्परागत क्षेत्रों के सिंचित क्षेत्रों हेतु ऊँची एवं संकर किस्में अनुशंसित हैं, जबकि पर्याप्त सिंचाई-सुविधाएँ न होने पर केवल ऊँची किस्मों का उपयोग लाभप्रद है।

नारियल की खेती किस महीने में शुरू करनी चाहिए ?

यह खेती आपको जून से सितंबर के बीच का समय नारियल के पौधों को लगाने के लिए सबसे बेहतर समय माना जाता है. पौधे लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि वो 12 महीने से ज्यादा पुराने न हों और उनमें 8 से ज्यादा पत्तियां न हों. नारियल के पौधों को आप 15-20 फीट की दूरी में रोप सकते हैं. इस तरह से आप इसकी खेती बड़े ही आसान तरीके से कर सकते है,

इस खेती के जरिये कितने पैसे कमा सकते है ?

मित्रो यदि आप इस खेती के जरिये पैसे कामना की बात करे तो यह आप पर निर्भय करता है, की आप इस खेती के जरिये कितना पैसा कामना चाहते है, आम तो पर आप इस खेती के जरिये 80 लाख रुपये प्रतिसल भी कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको बड़े पैमाने पर खेती करनी होगी, तभी आप इस खेती के जरिये 80 लाख रुपये कमा सकते है,

Leave a Comment