Banana Farming business Idea:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम आपको केले की खेती के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, वर्तमान समय में वेरोजगारी पुरे देश में फैली हुयी है, जिस कारण रोजगार के अवसर कमी देगी गयी है, लेकिन फिर ऐसे कई लोग है, खेती के जरिये लाखो रुपये कमा रहे है, यदि आपके पास भी खेती है, तो आप केले की खेती करके लाखो रुपये कमा सकते है, इस खेती को करना काफी आसान है,
Banana Farming business Idea
वर्तमान समय में केले की मांग दिन प्रतिदिन भारत में बढ़ती ही जा रही है, इसलिए इस खेती में घाटे की सम्भामना काफी कम हो जाती है, अतः आप इस खेती को करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है,
Banana Farming कैसे शुरू करे ?
मित्रो किसी भी व्यापार या बिजनेस को करने में आपके पास पर्याप्त मात्रा में धन होना आवश्यक है, अतः इस खेती को करने के लिए भी आपके पास पहले से धन की पर्याप्त मात्रा में होना जरुरी है, जिसके बाद ही आप इस खेती को कर सकते है,
इसके बाद आपके पास खेती करने के लिए पर्याप्त मात्रा में जमीन भी होना जरुरी है, सबसे महत्वपूर्ण बात है कि ऑर्गेनिक तरीके से केले की खेती करने के लिए आपको कृषि विज्ञान केंद्र से कोर्स करना होगा ताकि आप आसानी से समझ सके की ऑर्गेनिक खेती कैसे की जाती है I आमतौर पर इस प्रकार के कोर्स 2 महीने के होते हैं I जिसके बाद आप इस खेती को बड़े ही आसानी से कर सकते है.
करना होगा इतने रुपये का निवेश ?
यदि आप केले की खेती करना चाहते है, तो आपको कम से कम 100000 लाख रुपये का निवेश करना होगा, जिसके बाद ही आप इस खेती के माध्यम से पैसे कमा सकते है.
केले की बुवाई का मौसम
मई-जून के आसपास या शरद ऋतु सितंबर-अक्टूबर के महीने में देर से वसंत और शुरुआती गर्मियों के मौसम में केले का रोपण सबसे अच्छा होता है।
केले की खेती से पता चलता है कि जब तापमान बढ़ता है तो यह केले में रोग के विकास को गति देगा। कहा जाता है कि वर्षा के वितरण का केले के रोग की कठोरता पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।
होगी इतने रुपये की कमाई ?
मित्रो आप इस खेती के जरिये अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, बता दें कि एक हेक्टेयर में केले की खेती पर करीब 2000 रुपए का खर्च आएगा। 3-4 लाख (पूरे 12-14 महीनों के लिए)। साथ ही एक पौधे से 25-40 किलो तक केले निकलते हैं। इस तरह एक हेक्टेयर से करीब 100 टन केले का उत्पादन होता है। ये केले 10-15 रुपये प्रति किलो के बीच बिकते हैं । 12 रुपये की औसत कीमत मानकर, आप 12 लाख रुपये कमाएंगे, जिसमे से आपकी लगत को कम करके देखा जाये, तो आप इस खेती के माध्यम से 8 लाख रुपये से ज्यादा पैसे कमा सकते है.