Railway station shop business Idea: इस तरह रेलवे स्टेशन पर खोलें अपनी दुकान, महीने में लाखों रुपए की होगी कमाई

Railway station shop business Idea:- वर्तमान समय में लगभग हर व्यक्ति रोज इंटरनेट पर नए नए बिजनेस आईडिया तलाश करता है, जिससे की वे कुछ पैसे कमा सके, लेकिन आज के समय में हर एक बिजनेस में कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा बाद गया है,

इस बजह किसी भी बिजनेस में सफल होने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी, तब जाकर आप किसी बिजनेस में सफल हो सकते है, यदि आप भी कोई नया बिजनेस करने की सोच रहे है, तो आज हम आपके लिए लेकर आये, एक और शानदार बिजनेस जिसे करके आप महीने के अच्छी खासी कमाई कर सकते है.

Railway station shop business idea

जब भी आप रेलवे के द्वारा यात्रा करते है तो अपने अक्सर देखा होगा, की रेलवे स्टेशन पर कई साडी शॉप खुली होती है, उनके ऊपर irctc लेखा होता है, यदि आप भी रेलवे स्टेशन पर अपनी खुद की शॉप खुलना चाहते है, तो आपको irctc के साथ जोड़कर एक शानदार बिजनेस कर सकते है.

Railway station shop में इतने रुपये का करना होगा निवेश ?

यदि आप इस बिजनेस को करने में रूचि रखते है. तो आपको इस कारोबार को करने के लिए 40000 रूपये से लेकर 300000 रूपये का आवेदन शुल्क रेलवे के पास जमा करना होगा. जिसके बाद आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है. जिस हिसाब से आप से शॉप खोलना चाहते है. आपको पैसे भी उसी हिसाब से रेलवे में जमा करना होगा. इसके बाद आपको रेलवे की तरफ आपको एक लाइसेंस दिया जायगा. इसके बाद आप अपनी रेलवे स्टेशन पर शॉप खोल सकते है.

ऐसे करे आवेदन ?

  • रेलवे स्टेशन पर शॉप के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले irctc की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वहां पर दुकान खोलने का टेंडर जारी होता है.
  • जिसके बाद आप रेलवे के जोनल ऑफिस या डीआरएस ऑफिस में जाकर फॉर्म जमा कर दें.
  • जिसके बाद आपके आवेदन को रेलवे अधिकारियो के द्वारा सत्यापित करने बाद आपको आप अपनी शॉप खोल सकते है. यदि सत्यापन में नियम व शर्तो का पालन किया गया तो आपको आवेदन निरस्त कर दिया जायगा.

इतनी रुपये की होगी कमाई ?

आप महीने भर में कितने रुपये कमा सकते है. यह इस बात पर निर्भय करता है. आप अपनी शॉप को किस तरह से चलते है. उसी हिसाब से आपकी आमदनी होगी. आमतौर पर रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलकर आप महीने में 25000 रूपये से लेकर 50000 के बीच कमा लेंगे जैसे-जैसे आपके दुकान का सेल बढ़ेगा आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी।

Leave a Comment