Tent House Business Plan in Hindi: बेहद कम पैसों में शुरू करें यह कारोबार , होगी लाखो में कमाई

Tent House Business Plan in Hindi, tent house business , tent house business plan , tent house business plan in hindi, tent house business code in income tax , tent house business in hindi , tent house business loan , tent house business project report , how to start tent house business , project report tent house business , tent house business profit ,

नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस लेख में जिसमे आज हम बात करेंगे टेंट हाउस के बिजनेस के बारे में, वर्तमान समय को देखते हुए, टेन्ट हाउस की जरुरत दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है,

ऐसे आप इस बिजनेस को करके बम्पर प्रॉफिट कमा सकते है, यदि आप किसी गॉव में रहते होंगे, तो आपके अक्सर देखा होगा की जब भी गॉव में शादियों का सीजन आता है, तब कई गॉव जो लोग टेन्ट का व्यापर करते है, तो उनके पास टेन्ट हाउस के सामान की कमी हो जाती है, गॉव में जिस भी व्यक्ति के यहाँ शादी होती है, उसे इसके लिए शहर जाना ही होता है,

फिर आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते है, इस कारोबार के जरिये आप स्वं तो पैसे कमाते ही है, साथ में अन्य लोगो को इस बिजनेस के जरिये रोजगार प्रदान करते है, आज के समय में आये दिन कोई न कोई कार्यक्रम होता ही रहते है, जैसे शादी, जन्मदिन, सालगिरह इत्यादि पार्टियों में टेंट का चलन पहले शहरों तक ही सिमित हुआ करता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है, इसका टेन्ट हाउस व्यापार के जरिये आप ग्रामीण इलाके में भी रहकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है,

टेंट हाउस व्यापार क्या है (What is Tent house Business)

यदि आप इस बिजनेस को करना चाहते है, तो आपको इस बात की जानकारी लेना काफी जरुरी हो जाता है, की आखिर टेन्ट हाउस व्यापार क्या है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे किसी भी त्यौहार, पारिवारिक अनुष्ठान, शादी, सालगिरह, जन्मदिन, धार्मिक आयोजनों में लोगों को दावत देने का सिलसिला जारी रहता है। जिसके लिए हमे जहा भी यह कार्यक्रम होते है, इस बात से हम सभी अच्छी तरह से अवगत हैं की आयोजन चाहे किसी भी प्रकार का हो उसमें मेहमानों को खाना खिलाने एवं आराम से बिठाने की व्यवस्था तो अवश्य करनी पड़ती है। इसलिए इन आयोजनों में बर्तनों एवं कुर्सियों और शेडिंग के लिए टेंट की आवश्यकता तो होती ही होती है। इसी को टेन्ट हाउस का बिजनेस कह सकते है,

टेंट हाउस बिजनेस में स्कोप

वैसे देखा जाये तो इस बिजनेस में अच्छा खासा स्कोप है, क्युकी आज के समय में हर किसी के घर में आये दिन कोई न कोई कार्यक्रम होता ही रहता है, जिसके लिए उन्हें टेन्ट हाउस की जरुरत होती है,

आज से कुछ साल पहले केवल वही लोग टेन्ट लगवाते थे, जिनके पास पैसा हुआ करता था, लेकिन अब ऐसे नहीं है, आज के समय में किसी के घर भी शादी व्याह का कार्यक्रम आता है, हर व्यक्ति टेन्ट हाउस लगवाता है, चाहे वह गरीब हो या अमीर हो, इसलिए यदि आप इस बिजनेस को करते है, इसके चलते के भी काफी ज्यादा चांस हो जाते है,

टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करने के लिए इन सामानों की है जरूरत ?

बहुत सारे लोगों को लगता है की टेंट हाउस बिजनेस शुरू करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। लेकिन यह अर्धसत्य है क्योंकि इस तरह का यह बिजनेस शुरू करना सिर्फ उन लोगों के लिए आसान है जो इसमें आने वाले निवेश का प्रबंध आसानी से कर सकते हैं। लेकिन मित्रो इस बिजनेस में कितना खर्चा आएगा, यह निर्भय करता है, की ग्राहक को कितनी फैसिलिटी देनी है, इस बात पर निर्भय करता है,

  • सभी आकार के टेंट, कन्नत बंडल।
  • लोहे के खम्बे, बांस के खम्बे, कीलें, रस्सी इत्यादि ।
  • भोजन तैयार करने वाले सभी प्रकार, आकार के बर्तन, भट्टी इत्यादि सहित।
  • लोगों को खिलाने के लिए सभी प्रकार के बर्तन, प्लेट चम्मच, बैन मेरी, बुफे इत्यादि सहित।
  • लोहे की टेबल, लकड़ी की टेबल, कारपेट, स्टील एवं प्लास्टिक की कुर्सियां।
  • पानी के विभिन्न आकार के टैंक ।
  • बिस्तर जैसे रजाई, गद्दे, कम्बल, तकिये इत्यादि।
  • कुछ अन्य आइटम

लेकिन आम तौर पर बर्तन, कुर्सी, टेबल, लोहे के पाइप, झालर, टेंट इत्यादि टेंट हाउस द्वारा ही प्रदान किये जाते हैं। जो की आपको मार्किट में बड़े ही आसानी से मिल सकते है, यदि हम इस बिजनेस में कुल निवेश की बात करे तो इस बिजनेस में आपको लगभग 5 से 6 लाख रुपये का निवेश करना पद सकता है, तब जाकर आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है,

इतनी होगी कमाई ?

यदि आपके गॉव या शहर में टेन्ट हाउस नहीं है, तो आपकी तो चाँद चमक गयी, क्युकी फिर आपके सामने कोई कॉम्पिटेसन नहीं होगा, और आप बड़े ही आसानी से इस बिजनेस के जरिये पैसे कमा सकते है, इस बिजनेस के जरिये साल भर की कमाई की बात करे तो यदि आप साल भर में कम से कम 50 कार्यक्रम में भी यदि टेन्ट हाउस लगते है,

और एक टेन्ट हाउस लगाने पर आप 10000 हजार रुपये भी लगते है, तो आप इसके जरिये हर साल 500000 लाख रुपये बड़े ही आसानी से कमा सकते है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमे आपको सिर्फ एक बार ही पैसे इन्वेस्ट करने है, जिसके बाद आपको इस बिजनेस कोई भी पैसा इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं है,

Leave a Comment