Papad Making Business idea:- नमस्कार मित्रो स्वागत है, आप सभी का हमारे आज के इस लेख में. क्या आप भी किसी नए बिजनेस को शुरू करने के सोच रहे है, और आपके पास पैसे नहीं है, बिजनेस स्टार्ट करने के लिए तो आप मोदी सरकार की तरफ से चलाई जा रही मुंद्रा लोन की सहायता से अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है,
क्या आप किसी नए बिजनेस आईडिया की तलाश में है ? यदि हा तो आज के इस लेख में हम आपको बतायगे Papad Making Business आईडिया के बारे में जिसे करके आप महीने का 50000 हजार रुपये कमा सकते है, आइये तो हम जानते है की आप पापड़ बनाने का बिजनेस कैसे शुरू कर सकते है,
इन मशीनें की रहेगी जरुरत ,
यदि मित्रो आप पापड़ बनाने का बिजनेस शुरू करना चाहते है , तो आपको
- पुलबलीज़र मशीन (pulblizer machine सारे मसाले और बैटर बनाने के लिए)
- फ्लोर मिल मशीन (floor mill machine)
- ग्राइंडर मशीन (grinder machine मसालों को पीसने के लिए)
- पापड़ मेकिंग मशीन (papad making machine)
- ड्रायर (dryer पापड़ को सुखाने के लिए)
- पैकिंग मशीन (packing machine)
इतनी जगह की होगी जरुरत ?
पापड़ बनाने का कारोबार शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 250 वर्ग फुट की जगह की आवशयकता रहेगी। यदि आपके पास खुद की जगह नहीं है, तो किसी और से कराये पर भी जगह le सकते है, इतनी जगह आपको किराये पर लगभग 5000 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से कही भी मिल सकती है,
इतने रुपये का करना होगा निवेश ?
मित्रो आपकी जानकारी के लिए बता दे की आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये स्वयं के खर्च करने होंगे, जिसके बाद आप इस बिजनेस को शुरू सकते है, 6 लाख रुपये के कुल कैपिटल में से 2 लाख रुपये आपको अपनी जेब से लगाने होंगे. सरकार की इस मुद्रा योजना के अंतर्गत आपको 4 लाख रुपये का लोन मिल जाएगा. इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं.
इतना होगा मुनाफा ?
उत्पाद बनने के बाद इसे थोक में बेचना होगा. इसके लिए छोटे किराना स्टोर और सुपर मार्केट और बड़े कई रिटेलर से संपर्क बनाकर इसकी सेल बढ़ाई जा सकती है. एक अंदाज़ के मुताबिक पापड़ के बिजनेस में फ़ायदा निवेश राशि का पांचवा हिस्सा होता है. यदि आप 5 लाख रूपये लगाएं तो हर महीने आपको 1 लाख रूपये की कमाई हो सकती है. इसमें आपका मुनाफा 35 40 हजार रूपये तक हो सकता है.