Spices Busines Idea:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस लेख में जिसमे आज हम आपको जानकारी देंगे, Spices Busines Idea के बारे में, जिसे करके आप सालाना अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, जैसा की आप सभी को ज्ञात है, साल का अंत होते होते शर्दियो का सीजन शुरू हो जाता है,
ऐसे सभी को अपने अपने घरो में तरह तरह के खाने के पकवान बनाने का काफी सोक होता है, ऐसे सबसे जरुरी चीज जो है वह यह है, आपको मसलो की काफी जरुरत पड़ जाती है, ऐसे में यदि आप मसलो को कारोवार शुरू कर देते है तो आप इसके जरिये कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमा सकते है,
क्यों करें मसालों का बिजनेस ?
यदि आपके मन में भी यह सवाल है, की आखिर मसलो का ही कारोबार कियु करे, तो इसके सीधा सा जबाब यह है, यदि आप कम लागत में ज्यादा पैसा कमा चाहते है तो आपको यह बिजनेस करना चाहिए क्युकी आज के समय मसलो की काफी ज्यादा डिमांड रहती है,
कोई खास स्किल की नहीं जरुरत ?
आप इस बिजनेस को बिना कोई खास स्किल सीखे भी शुरू कर सकते है, यदि आप कम पड़े लेखे है तब भी आप इस बिजनेस के जरिये काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, कई बिजनेस ऐसे होते है, उन्हें करने के लिए हमे कई तरह की ट्रेनिंग लेनी होती जिसके बाद हम उस बिजनेस को शुरू कर पते है, लेकिन इसमें ऐसा कुछ करने की जरुरत नहीं है, इसे आप थोड़े से ज्ञान के साथ ही शुरू कर सकते है,
कैसे शुरू करे मसलो का कारोबार (Spices Busines Idea)
यदि आप मसलो का बिजनेस सच में करना चाहते है, तो इसके सबसे पहले आप एक यूनिट बनाये जिसके बाद आपको इस बिजनेस के बारे में काफी ज्यादा सर्च करने की जरुरत है, आप जिस रीजन में बिजनेस शुरू कर रहे हैं वहां जिन मामलों की डिमांड सबसे ज्यादा है, उनकी लिस्ट तैयार कर लें। और भी ऐसे कई मसाले जो बिना सीजन के भी सेल होते है, उनकी अलग से लिस्ट तैयार करे, ज्यादा उपयोग होने वाले मसाले कुछ इस प्रकार है, हल्दी, मिर्च, धनिया और गरम मसाला।
इतने पैसों की होगी जरूरत ?
इसमें आप दो तरह से पैसे इन्वेस्ट कर सकते है, सबसे पहला तो यह की यदि आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर करना चाहते है, तो आपको उस हिसाब से पैसे इन्वेस्ट करना होगा, लेकिन आज हम आपको बतायगे, की छोटे स्तर पर आप इस बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते है, तथा इसमें इतना पैसा खर्च होगा, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की, रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि मसाले की यूनिट लगानी हो तो उसमें 3.50 लाख रुपये का खर्च आएगा।
यदि इस बिजनेस के लिए आर्थिक सहायता चाहते है तो आपको खादी और ग्रामोद्योग आयोग से मदद मिल सकती है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग की एक रिपोर्ट है, जिसमें इस बिजनेस को शुरू करने की जानकारी दी गयी है।
होगी इतनी जगह की जरुरत ?
मसालों की यूनिट के लिए 300 वर्ग फीट की जगह भी चाहिए। कच्चे माल के लिए 1 लाख रुपये चाहिए। पैकेजिंग में 50 हजार रुपये तक काम आएंगे। यानी 5 लाख रु में आप ये बिजनेस शुरू कर सकते हैं। मसालों को पैकेट्स में पैक करें और सप्लाई शुरू करें। 5 लाख रु की लागत से शुरू किये गये इस बिजनेस से आप 10 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।
कमा सकते है, इतने पैसे ?
अगर आप 200 क्विंटल तक मसाले हर साल बेचते हैं तो आपको 5,400 रुपये के अनुसार 10.80 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं. इसमें सभी खर्च निकालकर आपको हर साल करीब 3 से 4 लाख रुपये तक का प्रॉफिट होगा. ऐसे में इस बिजनेस से आप हर महीने 40 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते है.