Stationery Business idea:- नमस्कार मित्रो, आज हम बात करेंगे स्टेशनरी के बिजनेस के बारे में, आज के समय में स्टेशनरी का बिजनेस कही से भी शुरू करे तब भी आप इसके जरिये अच्छा खासा पैसा कमा सकते है,
जैसा की मित्रो आप सभी को ज्ञात है की शिक्षा को काफी महत्व दिया जा रहा है, और ऐसे में लगभग सभी के घरो से बच्चे स्कूल पड़ने जाते है, ऐसे में जाहिर सी बात है की सभी को capy किताबो की जरुरत होती है, ऐसे में आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो आप इसके जरिये काफी अच्छा पैसा कमा सकते है,
क्या होता है स्टेशनरी का बिजनेस ?
आप में से कई लोगो के मन में यह सवाल होगा की आखिर स्टेशनरी होता क्या है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे स्टेशनरी की दुकान में आपको कॉपी किताबे, पेन , रबर , कई तरह की स्टडी बुक इत्यादि सामान मिलता है, इसी को हम स्टेशनरी का बिजनेस कहते है, कई स्टेशनरी की दुकान में और भी तरह के सामान को रखकर पसे कमा रहे है,
क्यों करें इस बिजनेस की शुरुआत?
आज के समय में स्टेशनरी की दुकान खोलना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद सौदा रहेगा, इसके पीछे का मुख्या कारण यह है, आज के समय में हर घर के बच्चे पड़ने के लिए स्कूल इत्यादि जाते है, ऐसे में जाहिर सी बात है की स्टेशनरी का व्यापर चलेगा, इस बिजनेस की एक और खास बात यह है की इस बिजनेस में आपके पैसे उधार होने के काफी कम चांस रहते है,
कैसे शुरू करे स्टेशनरी का बिजनेस ?
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 50000 से 100000 लाख रुपये होने चाहिए, इन पैसे से आप स्टेशनरी शुरू करने के लिए सामान खरीद सकते है, इसके बाद आपके पास अच्छी लोकेशन पर शॉप होने चाहिए, आप चाहे तो किसी स्कूल के पास एक शॉप किराय से लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है,
कौन कौन सी चीजे रख सकते है स्टेशनरी की दुकान में ?
आप इस दुकान में नोटबुक, स्टेपलर, कैलकुलेटर, पेंसिल, पेन एवं पढ़ाई में काम आने वाली उपयोगी चीजों का होना जरूरी है। आप चाहे तो स्टेशनरी की दुकान में ग्रीटिंग कार्ड, शादी का कार्ड, गिफ्ट कार्ड इत्यादि सामान भी रख सकते हैं। यह सामान रखने से आप और भी कई तरह से पैसे कमा सकते है, इससे आपकी आमदनी भी बढ़ेगी,
बिजनेस शुरू करने के लिए आपको लेना होगा लाइसेंस ?
इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इसका लाइसेंस भी लेना होगा, तभी आप इस बिजनेस को कर सकते है, लाइसेंस लेने के लिए आपको शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट’ के अंतर्गत अपनी दुकान का पंजीकरण कराना होगा। इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास पहले से पेन कार्ड तथा आधार कार्ड होना काफी जरुरी है,
ऐसे करें दुकान का मैनेजमेंट?
स्टेशनरी की शॉप में सबसे ज्यादा अहम् रोल होता है, मैनेजमेंट का यदि आपने अपनी दुकान का मैनेजमेंट ठीक से कर लिए तो आप इस बिजनेस के जरिये काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, आइये तो जानते है, कैसे करे दुकान का मैनेजमेंट
- आपको सबसे पहले यह तय करना होगा, की आपकी शॉप कितने बजे खोलने तथा कितने बजे बंद होगी, इस तरह से आपके हर एक कस्टमर को यह जानकारी रहेगी की आपकी शॉप इतने बजे खोलती है, तथा इतने बजे तक बंद हो जाती है,
- इसके बाद आपको अपनी शॉप में हर एक कॉपी किताबो का भी मैनेजमेंट मिलाना होगा,
- कस्टमर से पैसे लेने के लिए आपको नए नए साधन अपनाने होंगे, जैसे फ़ोन पे , पेटम , गूगल पे , नेटबैंकिंग, इत्यादि तरह से आप कस्टमर से पैसे ले सकते है,
- आपको दुकान के सामान रखने के लिए एक अलग से स्टोर रूम भी तैयार करना होगा, जिसमे आप अपनी शॉप का एक्स्ट्रा सामान रख सकते है, ताकि जब बिक्री ज्यादा होने के कारण आपकी शॉप में सामान कम होने लगे, तब आप स्टोर रूम में से शॉप की पूर्ति कर सकते है।
ऐसे करें बिजनेस की मार्केटिंग ?
आप अपनी शॉप का पिचार पेसार करने के लिए कई तरह से बैनर तथा पम्पलेट छपवा सकते है, इसके अलावा आप अपनी शॉप के बिजनेस को बढ़ाने के लिए कई गैरसरकारी स्कूल से संपर्क कर सकते है, ताकि बे आपकी शॉप से सामान ख़रीदे,इसके अलावा आप अपनी लोकल सिटी में अख़बार के जरिये भी अपनी शॉप का पिचार पेसार करवा सकते है, आप ऑनलाइन माध्यम से भी अपनी शॉप का पिचार पेसार कर सकते है, जैसे व्हाट्सप्प फेसबुक इत्यादि जगह से आप अपनी शॉप का पिचार पेसार कर सकते है,
ऐसे करें सामानों की बिक्री ?
सामान की बिक्री करने के लिए आप छात्रों के लिए कई तरह से ऑफर प्रदान कर सकते है, जिससे छात्र आपके पास आते रहे, सके अलावा आप किसी कॉलेज, कोचिंग या फिर इंस्टीट्यूट जाकर अपने बिजनेस के बारे में बच्चों को बता सकते हैं और उन्हें स्टेशनरी लेने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
यहाँ से खरीदे स्टेशनरी शॉप के लिए माल ?
आप स्टेशनरी शॉप के लिए सामान अपने जिला में हॉल सेल में सामान खरीद सकते है, यहाँ से आपको स्टेशनरी का सामान काफी सस्ता मिल जायगे, और आप इसके जरिये पैसे कमा सकते है,
होगी इतनी कमाई ?
मित्रो आप स्टेशनरी शॉप से 40 से 50 प्रतिशत तक प्रॉफिट कमा सकते है, आज के समय में कई लोग जो इस बिजनेस के जरिये लाखो रुपये कमा रहे है, स्टेशनरी शॉप से आमदनी उसकी बिक्री के ऊपर निर्भय करती है, इसलिए आप यदि ज्यादा पैसे कामना चाहते है, तो सबसे पहले अपनी सेल को बढ़ाये तभी आप ज्यादा पैसे कमा सकते है।