LED Bulb Business Idea : 50 हजार में शुरू करें यह शानदार, और कमाए लाखो रुपये हर महीने

LED Bulb Business Idea:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज इस लेख में क्या आप भी नया कारोबार शुरू करने की सोच रहे है, तो शुरू करे यह LED बल्ब बनाने का बिजनेस, क्युकी दोस्तों आज के समय इस बल्ब की डिमांड पुरे मार्किट में है, इस बल्ब की खास बात यह है,

ये प्लास्टिक का बना होता है, इसलिए इसकी लाइफ काफी ज्यादा होती है, इस बिजनेस की एक खास बात यह भी है, की इसे आप मात्र 50000 हजार रुपये शुरू कर सकते है, आइये तो जानते है, इस बिजनेस के बारे में,

क्या होता है LED बल्ब ?

दोस्तों कई लोगो के मन में यह सवाल जरूर होगा की आखिर क्या है LED बल्ब तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह बल्ब नार्मल बल्ब की तरह की होता है, बस इस बल्ब की एक खास बात यह है, यह प्लास्टिक का बना होता है, जिस कारण से इस बल्ब की उम्र काफी ज्यादा बढ़ जाती है,

LEd बल्ब की लाइफ 50000 घंटे होती है, जबकि CFL बल्ब की लाइफ 8000 घंटे ही होती है, इसलिए इस बल्ब को काफी लोग खरीद रहे है, ऐसे में अगर आप इस बल्ब को बनाने का बिजनेस शुरू कर देते है तो इसके जरिये आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते है,

LED Bulb Business कैसे शुरू करे ?

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो आपके पास मात्र 50000 हजार रुपये होने चाहिए, जिसके बाद आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है, इसके अलावा इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक बड़ी दुकान भी रेंट पर लेनी होगी, अगर आपके पास पहले से शॉप है तो यह सबसे बढ़िया है, इससे आपके पैसे भी बच जायगे,

अगर आपको इस बिजनेस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो इस बिजनेस के लिए सरकार तरफ से आपको ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिसे पा कर आप इस बिजनेस को बड़े ही आसानी से कर सकते है, इस बिजनेस के जरिये आप कई लोगो को रोजगार दे सकते है,

यहाँ से ले सकते है, ट्रेनिंग ?

मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज के तहत कई संस्थान LED बल्ब बनाने की ट्रेनिंग देते हैं. जिसमे आप इस बिजनेस के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है,

अब सरकार की तरफ से हर जगह स्वरोजगार योजना ते तहत इस बिजनेस के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमे आप भाग लेकर ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते है, और इस बिजनेस के जरिये पैसे भी कमा सकते है,

इस बिजनेस के जरिये कितनी कमाई होगी ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आप इस बिजनेस के जरिये कई तरफ से पैसे कमा सकते है, जैसे अगर आप चाहे तो अपने LEd बल्ब को आप थोप रेट पर भी बेच सकते है, या फटकार बेचना चाहते है तो बो भी कर सकते है, एक लेद बल्ब को बनाने की कीमत लगभग 50 रुपये तक की लागत आती है,

और जबकि इस बल्ब को मार्किट में 100 रुपये तक बड़े ही आसानी से आप सेल कर सकते है, आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते है, की आप इस बिजनेस के जरिये कितना पैसा कमा सकते है,

अगर आप दिन में मात्र 100 बल्ब ही अगर सेल करते है तो आप इस बिजनेस के जरिये 10000 हजार रुपये कमा सकते है, इसमें से आपकी लागत को काट कर आपकी आमदनी 5000 हजार रुपये होती है.

Leave a Comment