Toys business idea : खिलौने के छोटे बिजनेस से कमाए महीने ने 60000 रुपये, जाने पूरा बिजनेस प्लान

Toys business idea:- आज के समय में हर व्यक्ति अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कोई न कोई काम करता है, चाहे वह सरकारी जॉब हो या फिर प्राइवेट जॉब हो, क्युकी दोस्तों आज समय मेह्गाई इतनी ज्यादा बाद गयी है, सरकारी नौकरी वाले व्यक्ति भी अपनी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहे है, जिसके चलते ज्यादा तर लोग बिज़नेस की और अपना रुख बदल रहे है, अगर आप भी को नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है तो आज हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसा बिजनेस आईडिया जिसे आप बेहद कम पूंजी के साथ शुरू कर सकते है, तथा इसके जरिये अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है,

क्या है बिजनेस आईडिया ?

जैसा की दोस्तों आप सभी को पता है की भारत जनसख्या की दृष्टि से विश्व में तीसरा स्थान आता है, क्युकी दोस्तों हमारे देश में जन्म लेने वाले बच्चो की जनसँख्या काफी ज्यादा है, तो आज का हमारा बिजनेस आईडिया है खिलौने का बिजनेस आज के समय में इस बिजनेस के जरिये लोग लाखो रुपये कमा रहे है, क्युकी दोस्तों हमारे देश बच्चो की कोई कमी नहीं है, जिस बजह से खिलौने का सेल होना काफी सरल हो जाता है, ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है तो आप इसके जरिये बम्पर कमाई कर सकते है,

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कोई ज्यादा पूंजी इन्वेस्ट करने की जरुरत नहीं है, इसे आप बेहद कम पूंजी के साथ शुरू कर सकते है, इस बिजनेस की एक और खास बात यह है, इसे अगर आप चाहे तो बिना शॉप के भी शुरू कर सकते है, तथा इसके जरिये पैसा भी कमा सकते है,

कैसे शुरू करे Toys business ?

अगर आप इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है तो आपकी निम्नलिखित बातो पर विशेष ध्यान देना चाइये. जो मैंने आपको निचे के लेख में विस्तार से बताई है ,

  • खिलोनो का सही कलेक्शन करना चाहिए क्युकी अगर आप सही खिलोनो नहीं खरीदोगे तो आपकी सेल काफी कम रहेगी, इसलिए हमें सही खिलोनो का चुनाव करना चाहिए ,
  • खिलौना के थोक विक्रेता या मैनुफैक्चरिंग कंपनी का चुनाव करे, ताकि आपको उचित रेट पर सही खिलोने मिल सके,
  • रेमोड वाली गाड़ी
  • सामान्य प्लास्टिक की गाड़ी
  • बैटरी वाली गुरिया
  • सॉफ्ट टॉयज़
  • बच्चों के शिक्षा संबंधित सिखाने वाली खिलौने
  • बच्चों के लिए वॉकर
  • बच्चों के लिए झूला
  • बच्चों के लिए रिक्शा
  • उड़ने वाली प्लेन
  • प्लास्टिक ट्रैन इत्यादि सामान आप सेल करने के लिए रख सकते है, जिसके जरिये आप अच्छे खासे पैसे कमा सके ,

इस बिजनेस को शुरू करना काफी आसान हो जाते है, इसे अगर आप चाहे तो गॉव गॉव जाकर भी अपने खिलोने बेच सकते है, इसके लिए आपको एक बाइक की जरुरत होगी, जिस पर आप अपने सभी खिलोने रख कर सेल करने के लिए जा सके है, इसके बाद आप गॉव गॉव जाकर खिलोने सेल कर सकते है, इसके बजाये अगर आप बड़ी शॉप खोलना चाहते है तो आपकी इसके लिए ऐसे लोकेशन का चुनाव करना चाहिए जहा पर लोगो की आवक जावक काफी ज्यादा हो जिससे आपके खिलोने बिकने के काफी ज्यादा चांस हो जाये,

लगत व कमाई ?

अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करना चाहते है, तो इसे आप 20 हजार रुपये से शुरू कर सकते है, जिसके बाद आपके खिलोने जब अच्छे सेल होने लगे तो आप इस बिजनेस में और भी पैसे इन्वेस्ट कर सकते है, इसके अलावा इस बिजनेस के जरिये आप 50 प्रतिशत तक प्रॉफिट कमा सकते है, अगर आप दिन में 10 से 50 खिलोने भी सेल कर सकते है, तो 1000 हजार रुपये का प्रॉफिट बड़े ही आसानी से कमा सकते है।

Leave a Comment