Tree farming business idea :- अगर आप एक किसान भाई है, और ज्यादा पैसे कमाने की सोच रहे है, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए, क्युकी आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे पेड़ो के बारे में बताने जा रहे है, जिन्हे आप अपने खेत में लगा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, लेकिन दोस्तों अगर आप ज्यादा पैसे कामना चाहते है तो इसके आपको अपने काम में समय देना होगा, तभी आप ज्यादा पैसे कमा सकते है, चलिए तो आपका ज्यादा टाइम न लेते हुए बताते है आज इस बिजनेस के बारे में,
करे चंदन की खेती और करे बम्पर कमाई ?
जैसा की आप सभी ज्ञात है की आज के समय हमारे देश भारत में चन्दन की खेती को काफी ज्यादा महत्व दिया जाता है, और चन्दन की लड़की काफी ज्यादा मेहगी मिलती है, लेकिन दोस्तों हमारे देश भारत में इसकी खेती बहुत कम ही लोग करते है, इसे कम करने के पीछे सबसे बड़ी बजह यह है, की इसकी खेती कैसे करते है, इसके बारे में किसानो को जानकारी नहीं रहती है, लेकिन दोस्तों अगर आप पूरी जानकारी के साथ चन्दन की खेती करते है, तो आप इसके जरिये अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, चंदन की लकड़ी से औषधियां, इत्र, साबुन, कॉस्मेटिक और तेल जैसी कई उपयोगी चीजें बनाई जाती है. इसकी एक किलो लकड़ी ही बाजार में 27,000 रुपये के दाम पर बिकती है.
चादन की खेती करने के लिए आपके पास कम से कम 1 एकड़ की जमीन होनी चाहिए तभी आप इसकी खेती कर सकते है, इतनी जमीन में आप 600 चन्दन के पेड़ आसानी से लगा सकते है, लेकिन इस खेती आपको इन पेड़ो की अच्छे से देख भल करनी होगी तभी आप इसके जरिये पैसे कमा सकते है।
करे सागवान की खेती ?
आज के समय में सागवान का उपयोग मुख्य रूप से फर्नीचर निर्माण में किया जाता है, इस लकड़ी से बने फर्नीचर जल्दी ख़राब नहीं होते है, जिस बजह से इसकी लकड़ी काफी मेहगी मिलती है, अगर आप सागवान की खेती करते है तो आप इसके जरिये भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, विशेषज्ञों के अनुसार, अगर किसान एक एकड़ खेत में सागवान की खेती करते हैं तो लगभग 120 सागवान के पौधे लगते हैं, जब यह पेड़ काटने योग्य होते है तो आप इनके जरिये लाखो करोडो रुपये तक कमा सकते है।
अगर आप इन पेड़ो की खेती करना चाहते है तो आप इसके बारे में यूट्यूब पर भी जानकारी ले सकते है, जहा से जानकारी हासिल करके इस खेती को कर सकते है, और करोडो रुपये कमा सकते है, और आप इन पेड़ो को अपना बिजनेस का हिस्सा बना सकते है।