Goat Farming Business Ideas :- अगर आप किसी छोटे गॉव या किसी कस्वे में रहते है, और आप कोई नया बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे है जो आप अपने गॉव में ही शुरू कर सके, तो आज हम आपके लिए लेकर आये बकरी पालन का शानदार बिजनेस आईडिया, जिसे करके आप हर साल 8 लाख रुपये तक बड़े ही आसानी से कमा सकते है, इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है की आपको इस बिजनेस ज्यादा कुछ पहनत करने की जरुरत नहीं है,
आपको बस बकरिओ की देख भल करनी है, तथा उन्हें टाइम से खाना के लिए देना है, और इसके बाद आप इनके जरिये पैसे कमा सकते है, लेकिन दोस्तों इन सब में सबसे महत्त्व पूर्ण बात यह आती है, की आखिर बकरी पालन हम कैसे कर सकते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बकरी पालन से संभंधित सभी जानकारी देंगे।
कैसे शुरू करे बकरी पालन का व्यवसाय ?
दोस्तों बकरी पालन करते समय आपको बकरियों की नस्ल पर बहुत ज्यादा ध्यान देना होता है, क्युकी दोस्तों अगर आप इस बिजनेस के जरिये ज्यादा पैसा कामना चाहते है तो आपको अच्छी नस्ल की बकरियों को ही खरीदना चाहिए तथा उन्ही का पालन करना चाहिए, इनके नाम नीचे दिए जा रहे हैं जिनसे आप अपने हिसाब से किसी एक नस्ल की बकरी पालन कर सकते है,
- ओस्मानाबादी
- जमुनापारी बकरी
- बीटल बकरी
- शिरोई बकरी
- अफ्रीकन बोर
इन नस्लों में किसी भी नस्ल की बकरियों को खरीदकर उनका पालन कर सकते है, बकरी के जरिये आप दूध तथा मास दोनों बेचकर पैसे कमा सकते है, नस्ल का सही चुनाव करने के बाद अब बात आती है, की आखिर बकरी को कैसे स्थान पर रखा जाये जिससे वे रोगो से दूर रह सके,
बकरी पालन के लिए ऐसे स्थान का चयन करें, जो शहर क्षेत्र से बाहर अर्थात किसी ग्रामीण इलाके में हो. ऐसे स्थानों पर बकरियां शहर के प्रदूषण तथा अनावश्यक शोर से सुरक्षित रहेंगी. इससे एक और सबसे बड़ा फायदा आपको यह होगा, की आपकी बकरियों को रोग कम से कम होंगे, और आपकी बकरिया स्वस्थ रहेगी,
अगर आपका घर किसी गॉव में है, और आप बकरी अपने घर में रखना चाहते है तो आप अपने घर से भी बकरी पालन कर सकते है,
बकरी पालन के बिज़नेस में कितनी लागत होगी ?
अगर आप बकरी पालन किसी बड़े स्तर पर करना चाहते है तो आपको इसमें ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने होगा, जैसा की आपको बकरी को रहने के लिए फार्म का निर्माण करना होगा, जिसके बाद आपको उन्हें खाने पीने का भी सही से इंतजाम करना होगा, और ऐसे कई अनेक कार्य होंगे, जो आपको करना होगा, और सबसे महत्वपूर्ण यह है, की कितनी बकरी का पालन करना चाहते है, उसी हिसाब से आप पैसे इन्वेस्ट कर सकते है, मोठे तोर पर आपकी इस बिजनेस में 10 बकरी पालन पर 1 लाख रुपये तो उन्हें खरीदने में ही इन्वेस्ट हो जाने है,
कमाई कितनी होगी ?
कई लोगो के मन यह सवाल भी होता है, की इस बिजनेस के जरिये कितने पैसे कमा सकते है तो इसका सीधा सा जबाब यह है, की अगर अपने 10 बकरी का पालन किया तथा उनके बच्चे हुए 20 तो आप दूध का पैसा अलग से कमा सकते है, और अगर आप इन बकरियों को बेचते है तो 5 लाख रुपये के लगभग सेल होगी, फिर इससे ही अंदाजा लगा सकते है, की आप इस बिजनेस के जरिये कितना पैसा कमा सकते है।