Business idea: बेहद कम पैसो में शुरू करे यह शानदार बिजनेस और कमाए 50000 हर माह

Small Oil Mill Business idea :- अगर आप किसी गॉव या तहसील से है तो आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आये है जिसे करके आप महीने लाखो रुपये कमा सकते है, दोस्तों हम बात कर रहे है, छोटा आयल मिल (Small Oil Mill Business idea) का व्यापार के बारे में आप इस बिजनेस के जरिये महीने में अच्छे खासे पैसे कमा सकते है , इसमें आपको सिर्फ इतना करना है, किसान भाई की तिलहन वाली फसलों का आयल निकलना है, तथा उसी को बेचना है, इस तरह से आप इस बिजनेस के जरिये अच्छा खासा पैसा कमा सकते है ,

आज के समय में आयल की डिमांड काफी ज्यादा पद चुकी है, क्युकी आज के समय सभी के घर में आयल का इतेमाल होता है , और कई लोग बाजार में बिकने वाले आयल को पसंद नहीं है, बल्कि किसानो के खेत में उगने वाली तिलहन की फसलों का आयल खाना पसंद करते है, ऐसे में अगर आप छोटे आयल मिल की मशीन को लगा कर अच्छे पैसे कमा सकते है ,

कैसे शुरू करे आयल मिल का बिजनेस ?

अगर आप इस बिजनेस Small Oil Mill Business idea को शुरू करना चाहते है, तो आपको सबसे यह सुनिश्चित करना होगा, की आपके गॉव या शहर में कहा पर आयल मिल की मशीन की स्थापना करनी है, इसे बाद आपको किसानो के जरिये उगाई गयी फसल को खरीदना है, तथा उनमे से आपको आयल निकलना है, जिसके बाद आप इस आयल को मार्किट में बेच कर पैसे कमा सकते है , आजकल बाजार में ऐसी मशीनें मौजूद हैं जो सरसों, मूंगफली और तिल आदि का तेल निकालने में सक्षम है. आपको ऐसे ही मशीन खरीने है जो सभी का आयल निकलने में सक्षम हो,

लागत कितनी होगी इस बिजनेस में ?

अगर हम इस बिजनेस में लागत की बात करे तो आपको इसमें लगभग 2 लाख रुपये खर्च करने होंगे, क्युकी दोस्तों आयल मिल की मशीन मार्किट में लगभग 1 लाख रुपये से भी ज्यादा की आती है, इसके बाद आपको इसमें कई अन्य खर्चे भी होते है , जो आपको इस बिजनेस को शुरू करने से पहले करने होते है ,

कितना पैसा कमा सकते है ?

सरसों, तिल और मूंगफली का तेल बेचकर आप आज के समय में अच्छी खासी कमाई कर सकते है ,क्युकी दोस्तों आज के समय में सरसो का तेल मार्किट में लगभग 180 से रुपये के आस पास मिल रहा है, इसके अगर आप चाहे तो अपने आयल को ऑनलाइन माध्यम से भी सेल कर सकते है , अगर हम इस बिजनेस के जरिये कमाई की बात करे तो आप इस बिजनेस के जरिये महीने में लगभग 50000 हजार रुपये बड़े ही आसानी से कमा सकते है

एक अनुमान के अनुसार आप इस बिजनेस के जरिये लगभग 20 प्रतिशत तक का मुनाफा कमा सकते है, आज के समय कई लोग छोटी आयल मिल की मशीन के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा रहे है।

Leave a Comment