Small Business idea : शुरू करे मिठाई का बिजनेस और महीने का 30 से 40 हज़ार कमाए

Small Business idea:- आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायगे मिठाई के बिजनेस के बारे में, जैसा की आप सभी को ज्ञात है की मिठाई का व्यापार आप कही भी शुरू करके इसके जरिये पैसा कमा सकते है, अगर आप किसी बिजनेस के तलाश में जिसमे आप बेहद पैसे में शुरू होने वाले बिजनेस के तलाश में हो तो आप मिठाई का बिजनेस शुरू कर सकते है, क्युकी दोस्तों इसमें आपके बहुत ही कम पैसे खर्च होंगे, और आप इस व्यापार को शुरू कर सकते है, तथा इसके जरिये पैसे भी कमा सकते है,

कैसे शुरू करे मिठाई का बिजनेस ?

अगर आप मिठाई का व्यापार शुरू करना चाहते है, तो आपको सबसे पहले सभी तरह की मिठाई को बनाना सीखना होगा, जिसके बाद ही आप इस बिजनेस को शुरू करे, ऐसे ही अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है, तो आप इस बिजनेस के जरिये पैसे नहीं कमा सकते है,

इसके बाद इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास 10 x 10 की दुकान होनी चाहिए, जिसमे की आप अपने व्यापार को शुरू कर सकते है, इसके आपको कुछ कच्चे मॉल की जरुरत पड़ेगे जो को इस प्रकार है, आटा, मेदा, चीनी घी, दूध, पाउडर, नमक ये सामान आपको किराने की दुकान पर बड़े ही आसानी से मिल जायगी,

इसके बाद आपको कुछ बर्तन भी खरीदने होंगे, जैसे गेश चूल्हा, तथा मिठाई करने के लिए कुछ बर्तन इत्यादि सामान आपको खरीदने होंगे, जिसके इनसब को मिलकर लगभग 40 से 50 हजार रुपये में आपके यह सब सामान आ जायगे, अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर करना चाहते है, तो फिर आप इस बिजनेस और भी ज्यादा पैसे इन्वेस्ट कर सकते है,

इसके बाद आपको जरुरी हो जाता है, मिठाई की दुकान ऐसी जगह पर खुलनी चाहिए जहा पर लोगो की ज्यादा से ज्यादा आवक जावक हो क्युकी जहा पर लोगो की आवक जावक हो बहा पर आपकी मिठाई के बिकने के ज्यादा चांस हो जाते है, आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए मिठाई का लाइसेंस भी बनाना होगा, अगर आप इस व्यापार को बड़े स्तर पर शुरू कर रहे है तो,

मिठाई की दुकान में आप क्या क्या बेच सकते है ?

  • बिस्किट
  • नमकीन
  • रस्क
  • चॉकलेट
  • समोसे
  • पेटिस
  • चाय और कॉफी
  • कोल्ड ड्रिंक
  • पानी की बोतल
  • ज्यूस
  • चिप्स
  • च्युंगम
  • टॉफी

कमाई कितनी होगी ?

आप इस बिजनेस के जरिये 50 % प्रतिशत तक कमिसन कमा सकते है, क्युकी दोस्तों मिठाई की दुकान ऐसी बहुत सी चीजे होती है, जिसमे हमें बहुत ज्यादा प्रॉफिट मिलता है, अगर आप इस बिजनेस को अच्छे से करते है तो आप इसके जरिये अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, हम इस बिजनेस के जरिये महीने में लगभग 30 से 40 हजार रुपये बड़े ही आसानी से कमा सकते है, अगर आप इस बिजनेस को शहर में खोलते है, तो आप और ज्यादा पैसे कमा सकते है।

Leave a Comment