अगर कामना चाहते है ज्यादा पैसा तो शुरू करें अखबार का Business होगी बम्पर कमाई

akhbar ka business :- अगर आप किसी ऐसे बिजनेस आईडिया की तलाश में जिसमे आप बहुत की कम मेहनत में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके तो आज हम आपके लिए लेकर आये अख़बार बेचने का बिजनेस आईडिया लेकर दोस्तों अगर आप किसी बड़े शहर में रहते है, तो आप अख़बार का बिजनेस शुरू करके 30 से 40 हजार रुपये माह कमा सकते है, वह भी बहुत कम मेहनत करके, आज के समय में हर व्यक्ति बिजनेस करना चाहते है, लेकिन उसे यह समझ ही नहीं आता है, की ऐसे कोनसा बिजनेस किया जाये, जिसमे घाटे की सम्भावना कम से कम हो,

अगर आप अख़बार का बिजनेस शुरू करते है, तो इसमें आपका घटा होने की कोई भी सम्भावना नहीं है, आपको बस इस बिजनेस में करना इतना है, की आपको बस अख़बार बेचना है, और आप इस बिजनेस के जरिये अच्छा खासा पैसा कमा सकते है,

कैसे शुरू करे अख़बार का बिजनेस ?

अगर आप अख़बार का व्यापर शुरू करना चाहते है, तो सबसे पहले आपको यह तय करना होगा, की आप किस ब्रांड के अख़बार बेचना चाहते है, जैसे आपको पता है, अभी के समय में मार्किट में तरह तरह की कंपनी अपने अपने अख़बार सेल करते है ,उन्ही में से आपको एक ब्रांड चुन लेना है, फिर इसके बाद आपको उसी ब्रांड की फ्रैंचाइजी लेनी होगी जिसके बाद आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है,

अख़बार Ki Shop Location Ko Kaise Select करे

दोस्तों अगर आप अख़बार का बिजनेस शुरू करना चाहते है, तो इसके आपको एक शॉप की जरुरत पड़े जो की आपकी ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहा पर लोगो की आवक जावक ज्यादा से ज्यादा हो, जब आप उस जगह इस बिजनेस को आसानी से शुरू कर सकते है , और इसके द्वारा पैसे भी कमा सकते है, इसके अलावा आप इन जगह पर भी अपनी शॉप खोल सकते है,

  • बड़े बाज़ार में
  • रेलवे स्टेशन के पास
  • बस स्टैंड के पास
  • बड़ी बस्ती के पास

अख़बार के बिजनेस में लगत कितनी होगी ?

अगर आप अख़बार का बिजनेस शुरू करते है, तो इसमें आपके लाइसेंस बनवाने से लेकर शॉप तक का खर्चा लगभग 50000 से लेकर 1 लाख रुपये तक खर्च हो जायगे, क्युकी दोस्तों इस बिजनेस को करने के लिए आपको सबसे पहले एक शॉप की जरुरत होगी , जिसके बाद आपको अख़बार बेचने के लिए लाइसेंस बनवाना होगा, इन सब का खर्चा लगभग 1 लाख रुपये हो जायगा

कमाई कितनी होगी ?

अब इसमें सबसे बड़ा सवाल यह होता है, आखिर इस बिजनेस के जरिये हम कितना पैसा कमा सकते है, तो इसका सीधा सा जबाव यह होगा, आपको अख़बार लगभग 2.५ रुपये का मिलता है, और अगर आप इस अख़बार को 5 रुपये का भी बेचते है, तब भी आप इस बिजनेस के जरिये लगभग 40 से 50 हजार रुपये प्रतिमाह कमा सकते है।

Leave a Comment