Business idea :- अगर आप किसी ऐसे बिजनेस आईडिया की तलाश में जिसमे आपको सिर्फ एक बार ही पैसा इन्वेस्ट करना पड़े, तो आज के इस आर्टिकल में हम लेकर आये है, एक ऐसा बिजनेस आईडिया जिसमे आप केवल 5 लाख रुपये का इन्वेस्ट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, जैसा दोस्तों आप सभी को पता है, हर साल शादियों के सीजन में वीडियो तथा फोटो कैमरा की कितनी जरुरत पड़ती है, और सदियों के सीजन में कई बार तो हमे फोटो और वीडियो कैमरा ठुङ्ने से भी नहीं मिलते है, तो आज का हमारा बिजनेस फोटो और वीडियो कैमरा है, जिसमे आप सिर्फ 5 लाख रुपये का इन्वेस्ट करके हर सीजन 2 से 3 लाख रुपये कमा सकते है,
कैसे करे कमाई फोटो और वीडियो कैमरा के जरिये ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे है, आज के समय में अगर आप फुल HD वीडियो तथा फोटो कैमरा किराये पर लेते है, जो इसके लिए आपको लगभग 2500 से 3000 हजार रुपये देने है, ऐसे अगर अपने फोटो और वीडियो कैमरा खरीद लिए और इन्हे किराये पर देने लगे तो आप इस बिजनेस के जरिये अच्छा खासा पैसा कमा सकते है

इस बिजनेस को करने का सबसे बड़ा फायदा यह है की एक तो आपको सिर्फ एक बार ही इसमें पैसा इन्वेस्ट करना है, इसके अलावा आपको इसमें कोई ज्यादा कस्टमर ठुङ्ने की जरुरत नहीं है, क्युकी दोस्तों इसमें आपके वही कस्टमर आयगे, जिन्हे आप जानते होंगे, इसके अलावा इस बिजनेस को करने का सबसे बड़ा फायदा यह है, की इसमें आपका समय खर्च नहीं होना है,
सबसे पहले दोस्तों आपको 5 लाख रुपये के पुराने वीडियो और फोटो कैमरा खरीदने है, जो आपको दिल्ली जैसे बड़े शहरो में बड़े ही आसानी से मिल जायगे, अगर आप सेकंड वीडियो और फोटो कैमरा खरीदते है, तो आपके 5 लाख रुपये में कम से कम 5 फोटो और 5 वीडियो कैमरा आ जाने है, जिसके बाद आपको इन्ही कैमरा को किराये पर देकर पैसे कमाने है, अब इसमें सबसे बाद सवाल यह आता है, आखिर हम किसे कैमरा किराये पर दे , तो मैंने इसके बारे में भी आगे के लेख में विस्तार से बताया है,
वीडियो कैमरा तथा फोटो कैमरा खरीने के बाद आपको सिर्फ करना इतना है, की जो भी आपके आस पास के छोटे छोटे गॉव में फोटो स्टूडियो के दुकाने है, उनके समपर्क करना है, और आपको बोलना होगा, मेरे पास hd वीडियो तथा फोटो कैमरा है, और अगर आपको यह किराये पर चाहिए तो मेरे पास मिल जायगे, जिसके बाद जैसे की शादी का सीजन शुरू होगा, और वह लोग आपके वीडियो तथा फोटो कैमरा किराये पर ले सकते है,
और आप इस तरह से इस बिजनेस के जरिये अच्छा खासा पैसा कमा सकते है,