Village Business Idea:- अगर आप एक किसान भाई है आपको काले गेहू के बारे में जरूर जानकारी होगी, अगर नहीं है जानकारी तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको काले गेहू के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे, तथा अगर आप इस खेती को करते है, तो इसके जरिये आप अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है,
इन दिनों कई किसान भी काले गेहू की खेती करके बम्पर कमाई कर रहे है, अगर आप भी इस खेती के जरिये ज्यादा पैसे कामना चाहते है, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायगे, काले गेहू की खेती कैसे करते है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की काले गेहू की कीमत मार्किट में लगभग 8 हजार रुपये प्रति क्वांटल है, इसलिए आप इस खेती को करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते है,
कैसे करे काले गेहू की खेती ?
अगर दोस्तों आप काले गेहू की खेती करना चाहत है, तो आप इस खेती को नवम्बर के महीने में शुरू कर सकते है, क्युकी दोस्तों यह महीने इस खेती को करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, अगर आप इस खेती को नवम्बर महीने के बाद करते है, तो इसकी पैदावार में कमी देखी जा सकती है, इस खेती को करने के लिए ज्यादा नमी की जरुरत पड़ती है, इसलिए आप इस खेती को हमेशा काली मिटटी वाले खेत में ही करे, ताकि उसमे नमी बने रहे है, और आप इस तरह से इस खेती को कर सकते है,
इस खेती से कितनी कमाई होगी ?
अगर दोस्तों हम इस खेती के जरिये पैसे कमाने की बात करे काले गेहू की पैदावार साधारण गेहू के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होती है, इसके अलावा काले गेहू की कीमत साधारण गेहू से थोड़ी ज्यादा भी होती है, इसलिए आप इस खेती से साधारण गेहू के मुकाबले ज्यादा पैसे कमा सकते है, अगर आप काले गेहू की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत मार्किट में लगभग 8 हजार रुपये प्रति क्वांटल के आस पास होती है, जबकि नार्मल गेहू की कीमत 2 से 3 हजार रुपये प्रति क्वांटल ही होती है,. इसलिए आप इस बिजनेस के जरिये 3 से 4 लाख रुपये बड़े ही आसानी से कमा सकते है,