Small business ideas : – आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे है, जिसे आप बिना दुकान और बिना मकान के कर सकते है, अगर आपको फोटो खींचना या फोटो को एडिटिंग करना पसंद है तो आप इस बिजनेस को करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है,
जैसा की मित्रो आप सभी को पता है, आज के समय में ज्यादा लोगो को DSLR कैमरे के जरिये फोटो शूट करवाना पसंद होता है, फिर चाहे इसके लिए उन्हें फोटोग्राफर को जितने चाहे उतने पैसे देना पड़े लेकिन वह अपनी फोटो शूट DSLR कैमरे के जरिये ही करवाना पसंद करते है, इसके अलावा कई लोग ऐसे भी है जो अपनी फोटो को एडिट करवाने के लिए पैसे देते है,
क्या है बिजनेस आईडिया ?
ऐसे में अगर आपको भी फोटो शूट करना पसंद है तो आज एक DLSR कैमरा को खरीद के उसके जरिये लोगो की फोटो शूट करके पैसे कमा सकते है, अक्सर अपने देखा होगा की पर्यटक स्थल पर कई लोग फोटो शूट करने के होते है, और वे फोटो शूट करने के पैसे लेते है और बदले में हम उन्हें पैसे भी देते है,
अगर आप इस बिजनेस को करना चाहते है तो आपको सबसे पहले एक DLSR कैमरा खरीदना होगा, DLSR आप पुराना भी खरीद सकते है, और अगर आपके पास ज्यादा पैसे हो तो आप न्यू कैमरा भी खरीद सकते है, और इसके बाद आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है, अगर हम दोस्तों न्यू कैमरा खरीने के बारे में बात करे तो आपको dlsr का न्यू कैमरा लगभग 50 हजार के आस पास आ जायगा, जबकि अगर आप यही DLSr कैमरा पुराना खरीदते है तो यह 25 से 30 हजार के आस पास मिल जायगा,
कैसे शुरू करे इस बिजनेस ?
अगर आप फोटो शूट के जरिये पैसे कामना चाहते है, तो आपको सबसे पहले अपनी खुद की फोटो शूट करनी होगी, वह भी बेस्ट क्वालिटी की इसके बाद आप इन फोटो को फेसबुक इंटाग्राम व्हाट्सप्प पर शेयर टेक ताकि लोग आपकी फोटो देखे, इनमेसे कई लोग ऐसे भी होंगे जो आपसे बोलेगे की मेरी भी फोटो शूट ऐसे करवानी है, और आपको इस तरह से फोटो शूट का काम मिलता रहेगा,
इसके अलावा अगर आप इस बिजनेस को किसी पर्यटक स्थल पर शुरू करते है, तो इसके आपको एक प्रिंटर भी खरीदना होगा, ताकि आप जो भी फोटो शूट करे वह तत्काल फोटो प्रिंट करके लोगो को दे सकते, और आप इस तरह से यहाँ से भी पैसे कमा सकते है,
कमाई कितनी होगी ?
दोस्तों यह एक ऐसे बिजनेस है जिसमे आपकी लागत सिर्फ एक बार ही लगनी है, और इसके बाद आप इस बिजनेस के जरिये बिना कोई लागत के पैसे कमा सकते है, अगर आप दिन भी कस्टमर की फोटो शूट करने जाते है, अगर आप उस कस्टमर से 1000 रुपये लेते है तब भी आप इस बिजनेस के जरिये 30 हजार रुपये कमा सकते है।