SBI यूजर्स रहे अलर्ट, आपकी एक गलती से जीरो हो जाएगा अकांउट बैलेंस

SBI users Alert:- जैसा की मित्रो आप सभी को जानकारी है की आज के समय में ज्यादातर पेमेंट लोग ऑनलाइन करना ही पसंद करते है, और ज्यादातर बैंक तो अपने कस्टमर के लिए मोबाइल बैंकिंग तथ इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुभिधाये प्रदान कर रहा है, जिससे लोगो को काफी ज्यादा मदद भी मिल रही है, आज के समय में कोई भी व्यक्ति अपनी बैंक का पैसा कभी भी और किसी को भी मिंटो में भेज सकता है,

लेकिन दोस्तों जब से यह सभी सुभिधाये लोगो के पास आ चुकी है तब से सभी बैंको के जरिये सेफ्टी का veshes ध्यान रखा जा रहा है, लेकिन दोस्तों कई बार हमारे द्वारा की गयी एक छोटी सी गलती अकाउंट बैलेंस को जीरो कर सकता है, इसलिए हमे ऑनलाइन बैंकिंग को बड़े ही सावधानी से चलना चाहिए, अगर अपने एक भी गलती कर दी तो आपके बैंक के पुरे पैसे दुब सकते है,

SBI Netbanking Site सर्च कर रहे हैं तो ये बहुत जरूरी है ?

अगर आप कभी SBI Netbaning site को सर्च कर रहे है , तो हमे इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर ही जाना चाहिए क्युकी दोस्तों कई लोग फर्जी वेबसाइट बना कर लोगो के बैंक के पैसे लूट लेते है, जब से डिजिटल युग आ गया है, तब से लोगो द्वारा डिजिटल तरीके से चोरी की जाती है, और आप चोर को पकड़ भी नहीं सकते है, इसलिए हमे कभी भी SBI Netbanking Site सर्च कर रहे हैं तो ये बहुत जरूरी है तो आपको हमेशा ऑफिशल वेबसाइट पर ही जाना चाहिए। इसके अलावा किसी भी अन्य पर विजिट नहीं करना चाहिए ,

E-Mail के जरिये भी स्क्रैम किया जाता है ?

कई बार दोस्तों हमे बैंको के जरिये ईमेल भेजे जाते है, जिसमे कई महत्वपूर्ण जानकारी होती है, लेकिन दोस्तों कई बार ईमेल के जरिये भी हमारे साथ स्क्रैम हो जाता है, इसलिए हमे कभी भी फ्रॉड ईमेल पर दी गयी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए,

SMS के जरिये भी फ्रॉड किये जाते है ?

कई बार दोस्तों हमे ऐसे SMS भेजे जाते है, जिसमे गिफ्ट कार्ड या इनाम जैसे ऑफर दिए जाते है, जिसके चक्कर में कई लोग आ भी जाते है, जिससे उनके बैंक का बैलेंस भी जीरो हो जाता है, इसलिए हमे ऐसे SMS पर ध्यान नहीं देना चाहिए , इसके अलावा कई हमें फ़ोन कॉल के जरिये भी ऑफर दिए जाते है, जिसके झांसे में आकर हमे उन्हें अपनी बैंक OTP शेयर कर देते है, जिससे हमे बाद में पछताना पड़ता है। हमे ऐसे SMS और फ़ोन कॉल से सावधान रहने की जरुरत है।

Leave a Comment