Small Business Ideas : आप भी ये बिजनेस करके महीने के 30 हजार रुपये कमा सकते है, जाने क्या है बिजनेस आईडिया

Small Business ideas :- आज के समय में हर कोई बिजनेस नहीं कर सकता है, इसके पीछे अनेक कारण है, किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए हमें कम से कम 3 वर्ष का समय लगता है, इसके साथ साथ किसी भी बिजनेस से प्रॉफिट तभी ले सकते है, जब आप उस बिजनेस को सही तरीके से करे, किसी भी बिजनेस को करने के लिए हमे उस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए तभी आप उस बिजनेस को कर सकते है,

कई लोगो के पास बिजनेस करने के लिए ज्यादा पूंजी नहीं होती है, जिस बजह से वे बिजनेश नहीं कर पाते है, लेकिन दोस्तों आज में आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहा हु जिसे आप सिर्फ 25 या 30 हजार रुपये से शुरू कर सकते है, तथा आप इस बिजनेस के जरिये महीने का 30 हजार रुपये कमा भी सकते है, अब आप सोच रहे होंगे की भला इतने कम पैसो में कोई बिजनेस कैसे शुरू कर सकता है ?

क्या है बिजनेस आईडिया ?

आज हम जिस बिजनेस के बारे में बात कर रहे है उसका नाम है Breatfast की shop जी है दोस्तों आप इस बिजनेस को सिर्फ 25 या 30 हजार रुपये से शुरू कर सकते है, आज के समय में breatfast की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, इसके पीछे का मुख्य का कारण यह है गॉव से ज्यादातर लोग नौकरी करने के लिए शहर आते है, तथा उन्हें खाना बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना होता है, तथा उनका काफी ज्यादा समय खाना बनाने में निकल जाता है, इस बजह से वे breatfast की shop पर नास्ता या खाना खाना पसंद करते है,

breakfast की shop को कैसे शुरू करे ?

Breakfast की shop को खोलना काफी ज्यादा आसान है, अगर आप चाहे तो इसे आप एक हाथ ठेले पर शुरू कर सकते है, या किसी दुकान में इसे शुरू कर सकते है,
इसके अलावा आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए रसन के सामान की जरुरत होगी,
तथा आपको कस्टमर को बैठने के लिए उचित विवस्ता करनी होगी
सबसे जरुरी है, की सबसे पहले आप ब्रेकफास्ट को सही तरीके से बनाना शेखे इसके बाद ही आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है,

Leave a Comment