SBI ATM:- दोस्तों आपको एटीएम के बारे में तो जरूर पता है, क्युकी दोस्तों आपने कभी न कभी तो एटीएम का उपयोग जरूर किया होगा, क्या आपको बता है, की आप भी अपनी जमीन पर एटीएम लगवा कर पैसे कमा सकते है, हर बैंक चाहती है उनके कस्टमर अच्छी से अच्छी सर्विसेज मिल sake इसलिए बैंक अपने कस्टोमेरो के लिए नयी नयी सर्विस उपलब्ध कराती है, जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम इत्यादि तमाम ऐसी सुभिधाये उपलब्ध कराती है, जिससे की कस्टमर बैंक आना ही न पड़े खासतौर पर पैसे निकलने केलिए, ऐसे में बैंक अपने एटीएम की सुभीधा को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर को देना चाहती है, इसी उदेश्य से भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम की फ्रैंचाइजी दे रही, जिसका आप भी फायदा उठकर अपनी जमीन पर एटीएम लगवा सकते है, और इसके जरिये पैसे भी कमा सकते है, ”
दोस्तों अगर आपने एक बार अपनी जमीन पर एटीएम मशीन लगवा ले तो आप इसके जरिये आराम से घर बैठे पैसे कमा सकते है, इसमें दोस्तों आपको करना कुछ नहीं है, बस अपनी जमीन कराइ से देनी है, और बदले में आपको लगभग बैंक 40 से 50 हजार रुपये प्रतिमाह देगी, और आप इस तरह से पैसे कमा सकते है, लेकिन दोस्तों अगर आप sbi की एटीएम फ्रेंचाइजी लेना चाहते है, तो इसके लिए बैंक तरफ से कुछ नियम व शर्ते है, जो आपको निचे बताई गई है, जिसे आप पूरा करके अपनी जमीन पर एटीएम लगवा सकते है,
SBI एटीएम फ्रेंचाइजी लेने के लिए नियम व शर्ते ?
अगर आप एटीएम की फ्रेंचाइजी लेना चाहते है, तो आपके पास कम से कम 50 से 80 फ़ीट जमीन होनी चाहिए, तथ आपकी जमीन ऐसे जगह पर होनी चाहिए जाना पर लोगो को आने तथा जाने में कोई भी समस्या का सामना न करने पड़े, इसके अलावा आपको atm फ्रेंचाइजी तभी मिल सकती है, जब आपके पास 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो, इसके अलावा आप जहा के लिए भी एटीएम फ्रेंचाइजी लेना चाहते है, बहा पर प्रतिदिन के 100 ट्रांसक्शन होने चाहिए,
एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए ऐसे करे आवेदन ?
अगर दोस्तों आप एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने की सोच रहे है, तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की किसी भी एटीएम फ्रेंचाइजी बैंक खुद नहीं देता है , बल्कि भारत में प्रमुख 3 ऐसे कंपनी जो एटीएम फ्रेंचाइजी देती है, जिनका नाम कुछ इस प्रकार है, TATA Indicash atm , Muthoot atm , india atm ये कंपनी है, जो आपको एटीएम फ्रेंचाइजी देती है, तो अगर आप एटीएम फ्रेंचाइजी लेना चाहते है, तो आपको इन्ही कंपनी से बात करनी होगी, तभी आप एटीएम फ्रेंचाइजी ले सकते है।