Village Small Business Idea:-\हमारे देश भारत में सरकारी नौकरी को पाना कोई आसान बात नहीं है, क्युकी दोस्तों आज के समय में नौकरी बहुत कम ही लोगो को मिल पाती है, ऐसे में कई लोग गॉव को छोड़कर शहर चले जाते है, और बहा पर मजदूरी करते है, ताकि उनके पास कुछ पैसे आये, कई लोग बिजनेस शुरू करना चाहते है, अपने गॉव में ही लेकिन दोस्तों उनके पास कोई ऐसा बिजनेस आईडिया नहीं होता है, की वे अपने गॉव खोलकर पैसा कमा सके, तो आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आईडिया देंगे, जिन्हे आप करके निश्चित रूप से ही पैसे कमा सकते है, चलाइये तो जानते है, की वे कोनसे बिजनेस जो हम गॉव करके अच्छे पैसे कमा सकते है,
कंस्ट्रक्शन मैटेरियल सप्लाई बिजनेस (Construction Material Supply Business)
जैसा की दोस्तों आप सभी को पता है, हर गॉव नए नए मखानो का कार्य चलता ही रहते है, इसके अलावा गॉव कई काम कंस्ट्रक्शन से सम्बंधित होते ही रहते है, ऐसे गॉव के लोगो कंस्ट्रक्शन मटेरियल लेने के लिए शहर जाना पड़ता है, ऐसे में अगर आप कंस्ट्रक्शन मटेरियल सप्लाई का बिज़नेस शुरू करते है, तो निश्चित रूप से ही आप इस बिजनेस के जरिये पैसे कमा सकते है, इसके लिए दोस्तों आपको शुरुवात में कुछ मिस्त्रियो से संपर्क करना होगा, की वे जब भी कोई कंस्ट्रक्शन का कार्य करे तो आपके यहाँ से कंस्ट्रक्शन मेटीरियल ख़रीदे, तो आप ऐसा करके अपने बिजनेस को आगे तक ले जा सकते है,
अनाज खरीदी बिक्री (Grain Purchase Sale Business)
जैसा की दोस्तों आप सभी को जानकारी है, की सबसे ज्यादा खेती गॉव में ही होती है, और गॉव के लोगो को अपना अनाज बेचने के लिए शहर जाना पड़ता है, ऐसे में अगर आप गॉव के गॉव में खरीदी बिक्री का कार्य शुरू कर देते है, तो निश्चित रूप से आप इस बिजनेस में सफल हो जाओगे, क्युकी दोस्तों अगर किसान भाई का अनाज गॉव के गॉव ही बिकने लगेगा तो उसे शहर किस लिए जाना है, इससे किसान भाई का फायदा ही क्युकी उसके भाड़े के पैसे भी बच जायगा, तथा उसका समय भी बच जायगा, और आप भी कुछ पैसे बचा सकते है,