Farmar Business Idea:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम बात करेंगे मेथी की खेती के बारे में, दोस्तों आज के समय हमारे कई किसान भाई ऐसे है जो खेती तो करते है, लेकिन उस खेती के माध्यम से अच्छा पैसा नहीं कमा पाते है, लेकिन दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की आज के समय में ऐसी बहुत सी खेती है, जिन्हे हमारे किसान भाई करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है,
मेथी की खेती क्या होती है ?
अगर दोस्तों आपको जानकारी नहीं है, की मेथी क्या होती है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की मेथी सब्जी का ही एक प्रकार है, और आज के समय में लगभग सभी के घर में मेथी का उपयोग होता है, मेथी की मार्किट में बहुत ही ज्यादा डिमांड है, ऐसे में अगर आप मेथी की खेती करते है, तो आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है, की आप मेथी की खेती करके कितना ज्यादा पैसा कमा सकते है, अगर दोस्तों आपके पास ज्यादा जमीन है, और आप अगर इस खेती को बड़े स्तर पर करते है, तो आप इस खेती से लाखो रुपये बड़े ही आसानी से कमा सकते है,
मेथी की खेती कैसे करे ?
बैसे तो दोस्तों मेथी की खेती आप सभी प्रकार की मिटटी में कर सकते है, भारत में गुजरात, मध्य प्रदेश राजिस्थान, उत्तर प्रदेश , पंजाब, इत्यादि राज्यों में की जाती है, मेथी की खेती करना चाहते है, तो दो मट मिट्टी का खेत होना चाहिए अगर आप चाहे तो इसको काली मिटटी बाली जगह में भी कर सकते है,
हमें मेथी की खेती को ठण्ड के मौसम ही करनी चाहिए, अगर आप चाहे तो इस खेती अक्टूबर, नबम्बर, दिसम्बर, जनवरी इन महीने में खेती शुरू कर सकते है, तथा हमें मेथी की खेती करने के लिए उच्चतम बीज का चुनाव करना चाहिए, तभी आप इस खेती को अच्छे से कर सकते है,
मेथी की खेती लागत कितनी आती है ?
बैसे तो दोस्तों अगर आप इस खेती को जितनी ज्यादा जमीन में करोगे आपको लागत भी उसी हिसाब से आएगी, हम यहाँ पर आपको बतायगे की 1 एकड़ की जमीन में खेती करने के लिए आपको कितनी ज्यादा लागत आएगी,
तो आपको मेथी की खेती करने में बीज की मात्रा लगभग 30 किलो लगेगी, जिसमे हमें इस बीज को खरीने में लगभग 3 हजार रुपये खर्च करने होंगे, इसके अलावा हमें दोस्तों अन्य जगह में पैसे खर्च करने होंगे, जैसे की खेत को तैयार करना, मेथी के लिए दवाई, ऐसे अनेक छोटे बड़े खर्चे, इन सब को मिलाकर लगभग आपका खर्च 9 हजार रुपये आ जायगा,
उत्पादन कितना होगा ?
दोस्तों हम बात करे 1 एकड़ खेती में हमारा उत्पादन कितना होगा, तो आपका लगभग 30 से 40 कुंटल उत्पादन होगा, अतः आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है, की इस खेती में उत्पादन कितना ज्यादा है, इसके बाद हम बात करते है, की इस खेती को करने में हमारा समय कितना लगता है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की इसमें आपका लगभग 2 का समय लग जायगा,
मेथी की खेती से कमाई कितनी होगी,
जैसा दोस्तों मैंने आपको ऊपर ही बता दिया है, आप इस खेती को जितने बड़े लेवल पर करोगे, आपको आमदनी भी उतने ही बड़े लेवल पर होगी, अगर हम मोटे तोर पर आमदनी की बात करे, तो आपको 1 एकड़ की खेती आपको आमदनी लगभग 35000 हजार रुपये तक हो सकती है,
इसके हम एक उदाहरण से समझते है, मन लीजिये हमें मेथी की खेती 8 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब आमदनी हुयी तो हमे एक एकड़ की जमीन में 40 उत्पादन हुआ और हम इसे बाजार में बेचेंगे तो हमारी यह फसल लगभग 32000 हजार रुपये की होगी, तो आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है, की इतने कम समय में आप 30 से 35 हजार रुपये कमा सकते है।