Business Idea / Teresh Farming:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम बात करेंगे एक ऐसे एक बिजनेस आईडिया के बारे में जिसे जानकर आप बेहद ही खुश हो जायगे, अगर दोस्तों आपके पास छत है तो आप अपने छत से पैसे कमा सकते है, जी है दोस्तों सही सुना अपने आप अपनी छत से पैसे कमा सकते है, जैसा की दोस्तों आप सभी को पता है, की आज के समय में सरकार खेती पर ज्यादा जोर दे रही है, इसलिए सरकार खेती करने के लिए नयी नयी तकनिकी का उपयोग भी कर रही है, जिससे की हमारे किसान भाई कम समय में ज्यादा अच्छी फसल कैसे ऊगा सके है,
ठीक इसी प्रकार इन्ही तकनिकी में एक है टेरेस फार्मिंग जी हा दोस्तों आप टेरेस फार्मिंग करके हर महीने 80 से 90 हजार पैसा कमा सकते है, दोस्तों कई लोग अपने छत पर खेती करते है, जैसे कई लोग अपने चाट पर सब्जी उगाते है, और कई लोग अपने छत पर फूलो की खेती करते है, तथा इसके जरिये पैसे भी कमाते है, अगर आप अपनी छत पर कई तरह से खेती कर सकते है,
अगर आप चाहे तो आप अपने छत पर बागवानी की खेती कर सकते है, और आप इसके जरिये अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है, दोस्तों कई लोग इस खेती के जरिये अपनी जरुरतो को पूरा कर रहे है, और सरकार भी टेरेस फार्मिंग को बढ़ेगा दे रही है, अगर आप टेरेस फार्मिंग करते है, तो इसके लिए आपको सरकार की तरफ से वैशेस ट्रेनिंग भी जायगे, जिससे की आप इस बागवानी खेती को अच्छे से कर सकते है सरकार टेरेस फार्मिंग के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी देती है, जिससे की जो लोग भी इस खेती को करना चाहे उनके पास पैसे की कमी नहीं होनी चाहिए, और वह इस खेती को कर सकते है, और पैसे भी कमा सकते है,
कौन उठा सकता है इसका फायदा ?
बागवानी निदेशालय के मुताबिक, पटना के शहरी क्षेत्र के लोग छप पर बागवानी योजना का लाभ उठा सकते हैं. इच्छुक व्यक्ति बिहार सरकार के हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिला के सहायक निदेशक, उद्यान से संपर्क कर सकते हैं. इस योजना के लिए आवेदन 26 अक्टूबर से शुरू हो चुका है
ऐसे करें खेती ?
छप पर आप हाइड्रोपोनिक तकनीक से खेती कर सकते हैं, दोस्तों इस तकनिकी के जरिये आप बिना मिटटी के फल वा सब्जिया ऊगा सकते है, इसमें पौधों को पानी के जरिए न्यूट्रिशन दिए जाते है. वह भी वेहद काम मेहनत में आप इस खेती कर सकते है, दोस्तों अगर आप टेरेस फार्मिंग करते है, तो इससे आपको सबसे बड़ा फायदा यह मिलता है, की आपको इस खेती का रख रखाव बहुत की कम करना होता है, इसलिए आज के समय में इस खेती को ज्यादातर लोग कर भी रहे है,