Village Small business Ideas :- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम बात करेंगे, गॉव में रहकर ऐसा कोनसा बिजनेस किया जाये जिससे हम कुछ पैसे कमा सके है, तो दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आईडिया बतायगे, जिससे आप लाखो में कमाई कर सकते है, वह भी आप अपने गॉव में रहकर, आज के समय कई लोग ऐसे जिन्हे अपने गॉव में ऐसा कोई कार्य नहीं मिलता है, जिससे की कुछ पैसे कमा सके, और वह बजबूरी अपने गॉव को छोड़कर कही और जाना पड़ता है, पैसे कमाने के लिए, लेकिन दोस्तों ऐसे बहुत से बिजनेस है, जो आप अपने गॉव में ही रहकर कर सकते है, और उनके जरिये अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है,
अगर आपके पास है, छोटा सा खेत तो करे यह बिजनेस ?
अगर दोस्तों आपके गॉव अगर आपका एक छोटा सा भी होगा, तो आप इसके जरिये अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, आप अपने खेत में सब्जी की खेती करके महीने में हजारो रुपये कमा सकते है, साथ ही साथ आपके घर के लिए भी सब्जी हो जायगी जिससे आपका खर्चा भी कम हो जायगा, आप अपने खेत में टमाटर हरी मिर्च आलू लहसुन इत्यादि सब्जी की खेती मौसम के हिसाब से कर सकते है, तथा इसके जरिये अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है,
जैसा की दोस्तों आप सभी को जानकारी है की आज के समय में लाल मिर्च की कीमत लगभग 200 रुपये प्रतिकिलो से भी ज्यादा है, और आप ऐसे में अगर अपने खेत में मिर्च की खेती करते है, तो इससे अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, ऐसी कई सब्जी है, जिनके जरिये आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते है, सबसे पहले आप नजदीकी बाजार जाये और वह पर देखे की आपके इलाके में सबसे ज्यादा महगी सब्जी कोनसी है आप उसी की खेती कर सकते है,
टेन्डहॉउस के बिजनेस के करे कमाई ?
दोस्तों अगर आपके पास गॉव में कोई खेत नहीं है, तब भी आप गॉव में रहकर अपना खुद का बिजनेस कर सकते है, इसके लिए दोस्तों आपके पास कुछ पैसे होना जरुरी है, क्युकी दोस्तों किसी भी बिजनेस को करने के लिए सबसे जरुरी है, पैसा अगर आपके पास पैसे हो तभी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते है,
टेन्डहॉउस का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले टेन्डहॉउस का सामन खरीदना होगा, टेन्डहॉउस के सामन में जैसे लोहे के खंभे, बांस के खंबे, लकड़ी के खम्भे, कपड़े के पर्दे, टेबल, कुर्सी, पंखे, कूलर इत्यादि। खाना बनाने के लिए गैस के बड़े चूल्हे, बड़े-बड़े बर्तन, तंदूर, पानी के बर्तन, प्लेट, कटोरी, चम्मच जो भी रसोई एक जरूरी और बड़े बर्तन होते हैं, उन सभी की आवश्यकता पड़ती है। इन सब को खरीदने के लिए आपके पास कम से कम 2 लाख से 5 लाख रुपये होना चाहिए, तभी आप इस सामन को खरीद सकते है,
दोस्तों अपने अक्सर देखा होगा, गॉव में जब भी शादी होती है, सभी को टेन्ड की जरुरत पड़ती है, और कई बार तो हमारे शादी ज्यादा होने के कारण हमे टेन्ड बड़े ही मुश्किल से मिलता है, ऐसे में अगर आप टेन्डहॉउस का बिजनेस शुरू करते है, तो आप इसके जरिये अच्छा खासा पैसा कमा सकते है,