Name Se Pan Card Kaise Nikale:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के आर्टिकल में, क्या आपका पैन कार्ड खो गया है ? तो घबराये नहीं आज में आपको बताउगा की आप कैसे अपना खोया हुआ पैन कार्ड अपने नाम से ही निकल सकते है, आज के समय में पैन कार्ड एक जरुरी दस्तावेज बन जाता है, क्युकी दोस्तों आज के समय में जब भी किसी बड़ी रकम को अपने बैंक खाते से निकलते है, तो हमे पैन कार्ड की जरुरत पड़ती ही है, कई बार हमारे साथ कुछ ऐसा होता है, की हमारे पैन कार्ड खो जाता है, और हम परेशान हो जाते है, की आखिर पैन कार्ड को अब बापिस कैसे निकले, तो आज में आपको बताउगा की आप अपने नाम से ही अपना पैन कार्ड निकल सकते है, इसके लिए आपको इधर उधर जाने की जरुरत नहीं होगी, अपने मोबाइल से ही अपना पैन कार्ड निकल सकते है,
आपकी जानकारी के लिए बता दे की जब भी आपका पैन कार्ड खो जाता है और आपके पास आपका पैन नंबर नहीं होता है, तो आपके पास सिर्फ एक ही विकल्प रहता है, पैन कार्ड निकलने का की आप अपना पैन कार्ड अपने नाम से ही निकल सकते है, इसके अलावा आपके पास कोई अन्य विकल्प नहीं होता है, अपना पैन कार्ड निकलने का, अगर आप किसी ऑनलाइन की शॉप पर जाते है तो आपके 500 से भी ज्यादा खर्च हो जाते है, लेकिन आज आपको एक ऐसा तरीका बताउगा पैन कार्ड निकलने का की आप अपने घर बैठे ही पैन कार्ड निकल सकते है,
Name of the post | Name Se Pan Card Kaise Nikale? |
Subject of Post | नाम से पैन कार्ड कैसे चेक करें? |
Type of post | Latest Update |
Charges of Downloading Onine Pan Card Via Pan Card Number? | As Per Applicable. |
Mode | Online |
Official Website | Click Here |
Name Se Pan Card ऐसे निकाले ?
- अगर आप नाम से पैन कार्ड निकलना चाहते है तो आपको सबसे पहले Efling की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसकी लिंक https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/login
- अब आपको होम पेज पर क्लिक करना होगा, अब आपको Know TAN Details के Tab पर क्लिक
- इसके आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आ जायगा, जिसमे आपसे पूछी गयी जानकारी भरना है,
- इसके बाद आपको इस फॉर्म को सबमिट करना होगा,
- और आप इस तरह से अपना पैन कार्ड निकल सकते है, यहाँ से आपको आपका पैन कार्ड नंबर मिल जायगा, जिसमे बाद आप इसे Download कर सकते है,