कैसे शुरू करें Pani puri banane ka business और कमाए रोजाना 6,000 मुनाफा, यहाँ जाने पूरी प्रोसेस

Pani puri banane ka business:– नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम बात करेंगे की आप अपना खुद पानी पूरी का बिजनेस स्टार्ट करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, जैसा की दोस्तों आप सभी को पता है, की पानीपूरी जिसे गोलगप्पा, फुचका, गुप चुप , फुल्की, पानी के बताशे और न जाने किन-किन नामो से जाना जाता है। और आज के समय इनकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, आज समय लोग पानी पूरी को तरह तरह प्रकार से बनते है, और लोगो पसंद भी आती है, आज के समय में पानी पूरी का बिजनेस करने वाले लोग दिन में कम से कम 1000 रुपये कमाते है, वह भी अपनी लागत निकलने के बाद, में आज आपको पानी पूरी के बारे में पूरी जानकारी दुगा, ताकि आप इस बिजनेस अच्छे से शुरू कर सके,

पानी पूरी का बिजनेस कैसे शुरू करे ?

दोस्तों कई लोग ऐसे भी है, जो पानी पूरी का बिजनेस शुरू करने की सोच रहे है, लेकिन उनको ऐसा विक्ति नहीं मिलता जो उनको पानी पूरी के बारे में पूरी जानकारी दे सके, तो हम आपको बतायगे की आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते है, पानी पूरी का बिजनेस शुरू करने के लिए पास एक शॉप होनी चाहिए अगर आपके पास शॉप नहीं है, तब भी आप इस बिजनेश को शुरू कर सकते है, अगर आपके पास शॉप नहीं है, तो आप इसे हाथ ठेले पर भी इस बिजनेस को कर सकते है, इससे आपको फायदा भी होगा, जैसा की आप अगर चाहे तो अपने हाथ ठेले को कही भी ले जा सकते है, जहा लोगो की ज्यादा से ज्यादा बीड हो बहा जा सकते है, और इस बिजनेस के जरिये पैसे भी कमा सकते है,

पानी पूरी बनाने में लगने वाला सामान ?

दोस्तों हाथ ठेले की पूर्ति हो जाने के बाद सबसे बड़ी समस्या यह होती है, पानी पूरी बनाने में लगने वाले सामान की हमे जरुरत पड़ती है, जो कुछ इस प्रकार है,

  • आटा : 22रू. प्रति किलोग्राम
  • सूजी : 78रू. प्रति किलोग्राम

आप बस इतने सामान में ही अपनी पानी पूरी बना सकते है, जैसा की दोस्तों आपको पता है, यह चीजे इतनी भी खास नहीं है, की आपको इसे खरीदने के लिए कोई अलग जगह पर जाना पड़े, आप इन चीजों को किराने की दुकान से बड़े ही आसानी से खरीद सकते है,

इसके बाद हमे जरुरत पड़ती है, पानी पूरी बनाने वाली मशीन की यह मशीन आपको बड़े ही आसानी उपलब्धि हो जायगी, इसकी कीमत लगभग 55 हजार रूपये होती है, और आटा मिक्सर मशीन 27 हजार रूपए के आस पास मिल जाएगी, इन मशीन को खरीदेने के लिए आप https://dir.indiamart.com/ साइट मे विजिट कर सकते हैं।

pani puri kaise banaye| पानी पूरी बनाने की विधि ?

इतना सामान जोड़ने के बाद आपको जरुरत पड़ती की पानी पूरी कैसे बनाये, इसके आपको मैंने निचे निम्लिखित स्टेप्स में बताया है,

  • सबसे पहले अपनी जरूरत के अनुसार मैदा ,आटा और सूजी के मिश्रण को मिक्सर मशीन मे डालें।
  • मशीन को चालू कर इसमे थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह मिक्स होने दें
  • मिश्रण को अच्छे से गूँथ लेने के बाद इसे पानी पूरी मेकिंग मशीन मे डाल दें।
  • पूरी मेकिंग मशीन से पूरी कट कट के बाहर निकल आता है।
  • इसे तेल मे फ्राई कर लें। इसके लिए तेल को मध्यम आंच मे गरम करें।
  • इस तरह आपकी पूरी बनकर तैयार हो जाती है।

पानी पूरी के बिजनेस से कितनी कमाई होगी ?

दोस्तों अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते है, इस बिजनेस के जरिये आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है, इसे हम एक उदहारण पर समझेंगे, जैसा की 4000 पानी पूरी बनाने के लिए आपको लगभग 38 kg सूजी की जरूरत होगी। तेल ,आटा और सूजी कच्चा माल को खरीदने मे आपको 2,500 रू. लग जाएगे, अगर आप इतनी पानी को सेल कर देते है, और अपने अगर इन्हे 2 रुपये प्रति पानी पूरी के हिसाब से बेचा तब भी आप इसके जरिये लगभग 8 हजार रुपये कमा सकते है, इसमें से आपकी लागत 8000-2500 = 5500 आपका प्रॉफिट होगा, फिर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है, की इस बिजनेस के जरिये लगभग 5000 रुपये दिन का कमा सकते है,

Leave a Comment