Papaya Farming Business Plan:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम बात करेंगे Papaya Farming Business Plan के बारे में, दोस्तों अगर आप एक किसान है और किसी ऐसी खेती को करने की सोच रहे है, जिसमे आपकी लागत कम हो तथा प्रॉफिट ज्यादा से जयदा हो तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है, पपीता की खेती को करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है, इस खेती को करने की सबसे खास बात यह है, इसमें आपकी लागत बहुत ही कम होने वाली है, पपीता एक पोस्टिक आहार के रूप में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला फल है, इस वजह से इसकी मार्किट में ज्यादा डिमांड रहती है,
पपीते की खेती कैसे करे, ?
दोस्तों अगर आप पपीते की खेती करने की सोच रहे हो तो आपको सबसे पहले इसके लिए एक उपयुक्त मिटटी वाला खेत की जरुरत पड़ेगी इसके बाद ही आप इस खेती को कर सकते है, इस खेती को करने के लिए आपको बलुई दोमट मिट्टी इसकी खेती के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है, उचित जल निकास वाली भूमि में पपीते की खेती आसानी से की जा सकती है ! पीएच.एच. इसकी खेती में भूमि का ! मान 6.5 और 7.5 के बीच होना चाहिए,
इसके अलावा दोस्तों हमें इस खेती को शुरू करने के बाद आपको सबसे जरुरी होता है, की आप इसके पेड़ो में लगने वाले रोगो काम करने के लिए उपाए करना चाहिए, पपीते में ऐसे कई रोग होते है, जिसके कारण इनकी फासले तक बर्बाद हो जाती है, इसलिए हमें इनकी खेती करने के बाद से इनमे कोई रोग न लगे इसके लिए हमें प्रयाश करना चाहिए,
पपीता के पौधो की सिंचाई ?
पपीते के पौधे मिट्टी की सतह से थोड़ा ऊपर लगाए जाते हैं इसलिए इसकी खेती का व्यवसाय शुरू ( Start Papaya Farming Business ) करते समय इस बात का ध्यान रखे ! इसलिए इसके पौधों को अधिक सिंचाई की आवश्यकता होती है, इसके पौधों की पहली सिंचाई रोपाई के तुरंत बाद की जाती है,
पौधों की उपज और लाभ (Papaya Farming Business Plan)
पपीता की खेती से आप अच्छा खासा अपना खुद का कारोवार कर सकते है, इसमें दोस्तों आपको बहुत ज्यादा प्रॉफिट होता है, इसमें आपका प्रॉफिट 50 से 80 प्रतिशत तक का प्रॉफिट होता है, पपीते की खेती तैयार हो जाने के बाद हमे किसी ऐसे विक्ति से संपर्क करने की जरुरत होती है, जो आपके एक साथ सारे पपीते खरीद सके और आपको एक बार में ही ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट हो सके,