Small Business Ideas:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम बात करेंगे एक ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में जिसे आप सिर्फ 10 हजार रुपये से स्टार्ट कर सकते है, तथा इसमें आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते है, दोस्तों आज के समय में हर किसी को नौकरी मिल पाना संभव नहीं है, हर विक्ति सोचता है, में कोई ऐसा बिजनेस करू जिसमे अच्छी खासी इनकम हो, लेकिन कई बिजनेस इसलिए नहीं कर पता है, क्युकी उनके बहुत ज्यादा पैसा नहीं होता है, इसलिए कई लोग शुरुबाद से बिजनेस पर ध्यान नहीं है,
तो आज के इस बिजनेस को आप केवल 10 हजार रुपये से स्टार्ट से कर सकते है, तथा इसके जरिये पैसे भी कमा सकते है,
क्या है बिजनेस आईडिया ?
आज हमारा बिजनेस आईडिया है, चायपत्ती जी है दोस्तों आप चायपत्ती बेचकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है, इसमें आज कई तरह से बिजनेस कर सकते है, अगर आप चाहे तो चायपत्ती की फ्रैंचाइजी भी लेकर भी आप अपने शहर सभी दुकानों तक अपनी चायपत्ती को बहुचा सकते है, इसमें दोस्तों आपकी कम से कम 30 से 40 प्रतिसत तक का मार्जिन होता है, दोस्तों अगर आप चाहे तो अपनी खुद की दुकान में भी खोली चायपत्ती का व्यापार कर सकते है, लेकिन आपकी दुकान किसी स्थान पर होनी चाहिए जहा पर लोगो की आवक जावक ज्यादा से ज्यादा हो, तभी आप अपनी चायपत्ती की सेल को बड़ा सकते है
इसके अलावा अगर आप चाहे तो चायपत्ती के बिजनेस को आप छोटे स्तर पर शुरू कर सकते है, इसमें दोस्तों आपको घर घर जाकर चायपत्ती बेचना है, अगर आप चाहे तो कई छोटे छोटे दुकानदारों से भी संपर्क कर सकते है, और अपनी चायपत्ती को बेच सकते है, अगर आप ऐसे छोटे स्तर पर अपना बिजनेस शुरू करते है, तो इसमें आपकी लागत लगभग 10 रुपये तक होगी, तथा अगर प्रॉफिट की बात करे तो आप इसमें लगभग 2 से 3 रुपये दिन का कमा सकते है,
इस बिजनेस को करना आसान है ?
दोस्तों अगर आप कम पड़े लेखे है, तो भी आप इस बिजनेस को कर सकते है, और इसके जरिये पैसे भी कमा सकते है, क्युकी दोस्तों इसमें ज्यादा kuch करना नहीं होता है, इसमें मुख्या कार्य यह है की आपको अपनी चायपत्ती बेचने के लिए कस्टमर बनाने होंगे, ताकि आप अपनी चायपत्ती की सेल बड़ा सके,
चाय पत्ती के व्यापार के प्रकार
- ऑनलाइन
- दुकान खोल
- छोटे-छोटे पैकेट बनाकर बेचना
- होलसेल का बिजनेस
- रिटेलर का बिजनेस करना
- घर से ही पैकिंग कर प्रोडक्ट को बेचना
- चाय पत्ती की उगाई शुरू करना
- छोटे-छोटे टी बैग का व्यापार करना
- मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री लगा कर
दोस्तों आप इतने प्रकार से चायपत्ती का व्यापार कर सकते है, अगर आप आपके पास अभी ज्यादा पैसे नहीं है, तो आप छोटे स्तर ही अपने व्यापार की शुरुबाद करे, और जब आपका बिजनेस अच्छे चलने लगे तो आप इसमें और भी ज्यादा पैसा इन्वेस्ट कर सकते है।