Check LPG Subsidy Online:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम बात करेंगे Check LPG Subsidy Online को आप घर बैठे चेक कर सकते है, की आपके खाते में कितने रुपये आय है, आज समय में एलपीजी हमारे दैनिक जीवन में बहुत ज्यादा उपयोग होने वाली गैस है, जिसके बिना हम खाना नहीं बना सकते है, और जैसा की दोस्तों आप सभी को पता है, की आज के समय LPG सिलेंडर कितना महगा मिल रहा है, जिस कारण से लोगो की मज़बूरी है, एलपीजी सिलेंडर खरीदने की,
आज के समय भारत गैस के एलपीजी सिलेंडर की रेट लगभग 1050 रुपये से भी ज्यादा है, ऐसे अगर हमारे खाते में सब्सिडी के पैसे न आय तो हम बहुत ज्यादा चिंतित हो जाते है, तो आज हम आपको बतायगे की आप घर बैठे एलपीजी गैस की सब्सिडी चेक कर सकते है,
बैसे तो दोस्तों ज्यादातर मामलो में सभी लोगो की एलपीजी गैस सिलेंडर खरीने के लगभग 7 दिन के अंदर सब्सिडी आ जाती है, लेकिन कई बार इसमें देरी भी हो सकते है, इसलिए अगर आप चाहे तो ऑनलाइन भी चेक कर सकते है, की आपके खाते में कितनी सब्सिडी आई है,
कैसे चेक करें अपनी एलपीजी सब्सिडी ( Check LPG Subsidy Online ) ?
- अगर आप एलपीजी गैस सेलेण्डर की सब्सिडी चेक करना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर जाना होगा, इसकी लिंक www.mylpg.in है,
- अब इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायगा,
- अब आपको अपना उपभोक्ता सेलेक्ट करना है, जैसा में यहाँ पर भारत गैस सेलेक्ट करता हु
- अब आपके सामने कई विकल्प खुलकर आयगे जैसे साइन इन और न्यू यूजर/रजिस्टर इत्यादि इसमें अगर आपका पहले से खाता है, तो इसमें आपको लॉगिन हो जाना है, अन्यथा नई यूजर पर क्लिक करे और अपना खाता बना सकते है,
- लॉगिन हो जाने के बाद आप अपने सब्सिडी का इतिहास चेक कर सकते है, तथा वर्तमान में अगर आपके खाते में सब्सिडी गई है तो आप वह भी चेक कर सकते है,
किन लोगो को मिलती है सब्सिडी ?
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की सब्सिडी उन लोगो को मिलती जो किसी सरकारी योजना के अंतर्गत एलपीजी सिलेंडर मिलता हो , जैसे केंद्र सरकार की तरफ चलाई जा रही उज्जवला योजना के अंतर्गत सभी लोगो को सब्सिडी दी जाती है,अगर आपको भी उज्जवला योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस सिलेंडर मिला है, तो आपको सब्सिडी मिली होगी,