Small Business Ideas : यह बिजनेस करके आप कमा सकते है लाखो रुपये, कम्युनिकेशन स्किल काफी है

Small Business Ideas:- भारत में ऐसे कई लोग है जो स्मॉल बिजनेस करने की सोचते है लेकिन कई लोगो के पास इतने पैसे नहीं होते है, की बे किसी बिजनेस के लिए मशीन खरीद सके या उनके पास ऐसी कोई दुकान या घर नहीं होता है, जहा पर वे इस मशीन को स्थापित कर सके, लेकिन आज हम आपके लिए ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आय है, जिसमे आपका निवेश काफी कम है, तथा प्रॉफिट बहुत ज्यादा है,

हमारे भारत देश में अच्छे हॉस्पिटल हो या नहीं हो, अगर स्कूल की बात करे, तो हमारे देश स्कूल काफी अच्छे है, इन स्कूल में कई छोटे बड़ी चीजे है, जिनकी डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है, आप अगर इन डिमांड को पूरा कर सकते है, तो आप इस बिजनेस के जरिये अच्छा पैसा कमा सकते है,

किन डिमांड को करना है पूरा ?

स्टूडेंट्स के आईडेंटिटी कार्ड, लेमिनेशन वाले आईडी कार्ड, पीवीसी वाली आईडी कार्ड, बटन बैच, मैग्नेट बैच, स्पोर्ट्स इवेंट्स, हेड गर्ल, हेड बॉय, क्लास मॉनिटर आदि के लिए shashe, सिल्क और शाइनिंग वाले कपड़े पर बैनर और बैकड्राप, lanyard, प्रिंटेड t-shirt, प्रिंटेड कैप इत्यादि बहुत सारे प्रोडक्ट हैं जिनकी हर महीने डिमांड नहीं आती लेकिन साल भर में एक बार जब आती है तो अच्छी खासी क्वांटिटी में आती है। और आप इन डिमांड को पूरा सकते है, और इसके जरिये पैसे भी कमा सकते है,

जैसे की आपको पता होगा, शहर में ऐसी बहुत कम हो लोग है जो यह कार्य करते है, और जब भी स्कूल को इन डिमांड को पूरा करना होता है, तो वह शहर के छककर लगते रहते है, लेकिन उन्हें सही जगह नहीं मिलती है , यदि वह किसी अन्य विक्ति को यह कार्य देते है, तो विक्ति बहुत ज्यादा कमिसन लेता है , इस बजह से अगर इन स्कूल से संपर्क कर लेते है, तथा इन डिमांड को पूरा कर देते है, तो आप साल भर में लगभग 4 लाख से 5 लाख रुपये बड़े ही आसानी से कमा सकते है,

Leave a Comment