Small Business idea : जानिए भैंस की ऐसी नस्ल के बारे में जो देती है 700 से 1200 लीटर दूध, किसानो के लिए मुनाफे वाला सौदा

Small Business idea:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम बात करेंगे एक ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में जिसे करके आप बड़े ही आसानी से लाखो रुपये कमा सकते है, अगर दोस्तों आप एक किसान भाई है तो यह खबर आपके लिए है, क्युकी दोस्तों आज हम जो बिजनेस आईडिया बताने जा रहे है, इसको किसान भाई बड़े ही आसानी से कर सकते है, दोस्तों आज हम आपके लिए भैस की एक ऐसी नस्ल के बारे में बतायगे, जो आपको 700 से 1200 लेटर दूध देगी, आज के समय जब हम किसी भैस को अपने घर में रखते है, हमे हमेशा एक अच्छी नस्ल की भैस को रखना चाहिए,

डेयरी फार्मिंग का बिजनेस (dairy farming business)

दोस्तों आज हम जिस बिजनेस आईडिया के बारे में बात कर रहे है, उसका नाम है डेयरी फार्मिंग का बिजनेस (dairy farming business) जी है दोस्तों आज के समय में जैसा की आप सभी को पता है दूध 80 रुपये लेटर है, तो आप ऐसे में खुद अंदाजा लगा सकते है, आप डेरी फार्मिंग बिजनेस के जरिये कितना ज्यादा पैसे कमा सकते है, दोस्तों अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर करते हो तो आप इसके जरिये लाखो रुपये भी कमा सकते है।

डेयरी फार्मिंग के लिए सरकार ने कई योजनाए भी निकाली है (The government has also taken out many schemes for dairy farming)

दोस्तों अगर आप डेरी फार्मिंग का बिजनेस करनी सोच रहे हो तो आपकी जानकारी के लिए बता दे सरकार समय समय पर इसके कई तरह की योजनाए भी निकलती रहती है, जिससे की किसान भाई इन योजनाए से जोड़ सके तथा इसके अपने खुद का व्यापार भी कर सके, भारत में भैंसों की कई नस्लें हैं, लेकिन भैंसों की सबसे ज्यादा उपज देने वाली नस्ल नागपुरी है, जो बंपर दूध देती है और किसानों को लाखों की कमाई करती है.

जानिए नागपुरी नस्ल की भैंस के बारे में (Know about the buffalo of Nagpuri breed)

नागपुरी भैंस नाम इंगित करता है कि यह नागपुर से नहीं है. इस नस्ल को इलिचपुरी या बरारी के नाम से भी जाना जाता है और भैंस की यह विशेष नस्ल महाराष्ट्र के नागपुर, अकोला और अमरावती में पाई जाती है. इसके अलावा, यह उत्तर भारत और एशिया के कई क्षेत्रों में पाई जाती है.

नागपुरी भैसो के दूध वसा की मात्रा भी ज्यादा होती है

नागपुरी भैंस के दूध में 7.7% वसा होती है, जबकि गाय के दूध में 3-4% वसा होती है. बेहतर दूध उत्पादन के लिए नागपुरी भैंसों को घास और भूसी के साथ मक्का, सोयाबीन, मूंगफली, गन्ना खोई, जई, शलजम और कसावा खिलाया जाता है. तब जा कर आप इस भैस के जरिये दूध ज्यादा से ज्यादा प्राप्त कर सकते है,

दोस्तों अगर आप यह बिजनेस करने की सोच रहे है, तो आपको सबसे पहले भैसो को रहने के लिए उचित विवस्ता करनी होगी, इसके बाद आपको उनके खाने पीने की भी अच्छी तरह से विवस्ता करनी होगा, इसके अलावा आप इस इन भैसो के जरिये लाखो रुपये कमा सकते है,

Leave a Comment