Bina ATM Card Ke UPI ID Kaise Banaye : यहाँ जाने बिना एटीएम कार्ड के कैसे बनाते है UPI Id

Bina ATM Card Ke UPI ID Kaise Banaye:- आज समय डिजिटल समय है, और आज के इस डिजिटल युग में पैसो का लेनदेन ज्यादातर लोग ऑनलाइन करना ही पसंद करते है, इसलिए आज के समय में ऑनलाइन कहते की डिमांड भी ज्यादा बाद चुकी है, आज के समय हर कार्य ऑनलाइन माध्यम से होने लगा है, अगर आपको कही जाना है तो आप ऑनलाइन तरीके ट्रैन बस फ्लाइट इत्यादि बुक कर सकते है , इसके अलावा अगर आप चाहे तो रुकने के लिए होटल इत्यादि या ऑटो अपने मोबाइल से ही बुक कर सकते है , रही बात पेमेंट की तो आप अपने मोबाइल से ही इन सबका पेमेंट कर सकते है,

खेर यह बात तो ठीक है क्या आपको आपको पता है की बिना एटीएम कार्ड के अपने मोबाइल UPI बना सकते है, तो दोस्तों आज हम आपको इसी के बारे में बताने बाले है की आप अपने मोबाइल बिना
एटीएम कार्ड के भी UPI Id बना सकते है, वह भी bilkul free, तो chalhiye दोस्तों jante है की आप अपने मोबाइल में कैसे बिना एटीएम कार्ड के UPI बनाते है,

बिना एटीएम कार्ड के इस प्रकार से बना सकते हैं यूपीआई आईडी :-

  • दोस्तों आपको अपने मोबाइल upi id बनाने के लिए सबसे पहले अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना होगा,
  • इसके बाद आपको वही मोबाइल नंबर अपने बैंक खाते में भी लिंक करना होगा,
  • फिर आपको यही मोबाइल नंबर अपने मोबाइल के सिम स्लॉट 1 डालनी है,
  • अब इसके बाद आपको इस बात की पुस्टि करनी है की क्या आपकी बैंक बिना एटीएम कार्ड के upi id बनाने की अनुमति देती है, या नहीं अगर हां तो आपको आगे के स्टेप्स को फॉलो करना है,
  • आपकी जानकारी के लिए हम आपको इस बात से अवगत कर दे कि देश के सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में या सुविधा उपलब्ध नहीं होती है किंतु अन्य बैंकों में यह सुविधा भी पूर्ण रूप से उपलब्ध होती है.
  • इसके बाद आपको प्ले स्टोर से भीम upi नाम का app इन्टॉल करना होगा,
  • अब इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन हो जाना है, फिर इसके बाद आपको अपनी बैंक सेलेक्ट करनी होगा,
  • तथा अपने आधार कार्ड से सत्यापिन करने के पश्चात आप भीम upi id बना सकते है,

क्या बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन सेट कर पाना संभव है :-

कई लोगो के मन में यह सवाल होता है की हम अपनी upi id का पिन बदल सकते है, या नहीं तो दोस्तों इसका सीधा सा जबाब है हां , लेकिन दोस्तों आप इस बात पर ही अपने upi id का पिन बदल सकते है, जब आपको पुराण पिन याद हो तभी आप अपने मोबाइल से ही अपनी भीम upi id का पिन बदल सकते है,

Leave a Comment