Business Idea :- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम बात करेंगे एक ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में जिसमे आज हम आपको बतायगे की आप कैसे हर दिन 400 से 1000 हजार रुपये कमा सकते है, आज के समय किसी भी नौकरी को पाना किसी भगवन को पाने के बरावर है, इसलिए ज्यादातर लोगो को मन नौकरी पर से हटकर बिजनेस की और आ गया है, दोस्तों आज हम आपको जिस बिजनेस आईडिया के बारे में बताने जा रहे है उसकी एक खास बात यह है की आपको इसमें कोई भी ज्यादा पैसे खर्च नहीं है वल्कि थोड़ी लगत में आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते है,
क्या है बिजनेस आईडिया
इस बिजनेस का नाम केले का पाउडर का बिजनेस हैं, जी है दोस्तों आज के समय इसकी मार्किट में काफी ज्यादा डिमांड बाद रही है, और आज के समय जितने भी लोग जेएम जाते है, वे सभी केले का पाउडर खाना पसंद करते है, क्युकी इसमें बिटामिन की मात्रा कुछ ज्यादा ही होती, इसलिए लोग इसे ज्यादा पसंद कर रहे है,
कैसे शुरू करें बिजनेस
दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको दो मशीनो की जरुरत होगी, पहले जो केलो को सुखाने का कार्य करे, और दूसरी वह जो केलो को पीसने का कार्य करे, इसके बाद आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते है, और दोस्तों यह मशीन आपको ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से मिल जायगी, इसमें आपका कुछ ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं होना है.
कैसे बनाये पाउडर इस मशीन से?
केले का पाउडर बनाने के लिए आपको दोस्तों सबसे पहले कुछ कच्चे केले की जरुरत पड़े,
फिर इसके बाद आपको इनको अच्छे से छील लेना है,
और उसको सीट्रिक एसिड के घोल में तुरंत डाल दे और पांच मिनट के लिए वैसे ही रहने दे। इसके बाद आपको केले को छोटे छोटे टुकड़े में काट ले। इसके बाद आप टुकड़ों को हॉट एयर अवन में डालें। इसके बाद आप इसको 60 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर 24 घंटे के लिए रख दें। इसके बाद जो केले के टुकड़े हैं। वो पूरी तरह से सुख जायेंगे, अब आपको इनका पाउडर बना लेना है,
इस बिजनेस के जरिये कमाई कितनी होगी?
अगर दोस्तों इस बिजनेस के जरिये पैसे कमाने की बात करे तो आप इस बिजनेस के जरिये महीने का 30 से 40 हजार रुपये बड़े ही आसानी से कमा सकते है, जबकि दोस्तों आपकी इसमें लगत बहुत ही कम है, इसके आपकी लागत केवल 10 से 15 हजार रुपये ही है, दोस्तों केले के पाउडर को आप किसी पैकेट में भर कर आप 800 से 1000 रुपये से बड़े ही आसानी बेच सकते है, फिर आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है, आप इस बिजनेस के जरिये कितने पैसे कमा सकते है,