Uttar Pradesh Kanya Sumangala Yojana : बालिका को मिलेंगे 15000 रूपए, कैसे करे आवेदन

Uttar Pradesh Kanya Sumangala Yojana:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम बात करेंगे, Uttar Pradesh Kanya Sumangala Yojana के बारे में विस्तार से जानेगे, जैसा की आप सभी को पता है की सरकार गरीब वर्ग के लोगो के लिए नए नए योजनाए निकलती रहती है, इसी के चलते Uttar Pradesh Kanya Sumangala Yojana को चलाया जा रहे है,

जिसमे गरीब कन्याओ को 15000 रुपये दिए जायगे, जिससे की उनकी आर्थिक स्तिथि ठीक हो सके, यह पैसे इसलिए दिए जा रहे है ताकि उनकी पढ़ाई ठीक से हो सके क्युकी दोस्तों आज में हमारे देश भारत में कई ऐसे लोग है जो अपने बच्चो को स्कूल नहीं भेजते है क्युकी उनके पास इतना पैसा ही नहीं है की वे अपने बच्चो को पड़ा सके। इसलिए, उत्तर प्रदेश सरकार ( Uttar Pradesh Government ) राज्य के सभी गरीब परिवारों को 15 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है !

दोस्तों इस योजना का लाभ मुख्य रूप से उन लोगो को दिया जायगा जिनकी आय 3 लाख रुपये से कम है, इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार की तरफ से वेबसाइट भी लॉन्च की गयी है, जिस पर विजिट करके आप भी इस योजना में हिस्सा ले सकते है, और 15000 रुपये पा सकते है,

कन्या सुमंगला योजना की पात्रता ? (Uttar Pradesh Kanya Sumangala Yojana)

  • दोस्तों इस योजना का लाभ जो भी लेना चाहता है, उसका परिवार उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए,
  • तथा उसके पास स्थाई निवेश प्रमाण पत्र होना चाहिए,
  • आवेदक की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से कम होनी चाहिए,
  • किसी भी परिवार की केवल 2 बच्चियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकेगा,
  • आवेदक के परिवार में केवल 2 ही बच्चो हो तभी वह इस योजना का लाभ ले सकता है,

कन्या सुमंगला योजना के मुख्य उदेश्य क्या है?

  • दोस्तों इस योजना का मुख्या उद्देश्य स्वस्थ तथा शिक्षा की स्तिथि को सुदृढ़ करना है,
  • प्रदेश में कन्या भ्रूण की हत्या को कम करना या समाप्त करना है,
  • प्रदेश में लिंगानुपात स्थापित करना
  • प्रदेश में हो रहे बल विवाह की कुप्रथा को रुकना
  • नवजात कन्या को आर्थिक सहायता प्रदान करना,

इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

  • दोस्तों इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, https://mksy.up.gov.in/women_welfare/index.php इस लिंक के जरिये आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जायगे, कन्या सुमंगला योजना ( Kanya Sumangala Yojana )
  • इसके बाद आपके सामने कई विकल्प खोलकर सामने आयगे जिसमे से आपको नागरिक सेवा पोर्टल पर ही क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने कुछ दिषा निर्देश आयगे पड़ने के लिए जिसे आपको अच्छे पड़ लेना है,
  • इसके बाद आपको I angree पर क्लिक करना है,
  • इसके बाद आपको दी गयी जानकारी को भरना है,
  • फिर आपको सेंड oTP पर क्लिक करना है,
  • OTP को सत्यापित करने के बाद आपको आगे की जानकारी भरके फॉर्म को सबमिट करनी है,
  • और इस तरह से आप इस योजना के लाभ ले सकते है,

कन्या सुमंगला योजना की धन राशि का विवरण

प्रथम श्रेणीबालिका के जन्म लेने पर श्रेणी2000 रुपये एक क़िस्त
दुतीय श्रेणीबच्ची के एक वर्ष तक पूर्ण टीकाकरण के उपरांत1000 रुपये की क़िस्त
तृतीये श्रेणीकक्षा प्रथम में प्रवेश होने के उपरांत2000 रुपये
चतुर्थ श्रेणीकक्षा 6 में प्रवेश होने के पश्चात्2000 रुपये
पंचम श्रेणीकक्षा 9 प्रवेश होने के बाद3000 रुपये
षस्टम श्रेणीऐसी बच्ची जिन्हनो 12 वी पास करके आगे कॉलेज में प्रवेश के उपरांत5000 रुपये

जैसा की आपको ऊपर तालिका में बताया गया है की आपको इस योजना के पैसे किस्तों के जरिये मिलेंगे, यह योजना सरकार की तरफ से चलाई जा रही है, ताकि हर घर की कन्या पड़ सके तथा आगे बाद सके, इसी उद्देश्य से इस योजना को चलाया जा रहा है।

निष्कर्ष:- दोस्तों तो आज हमने जाना Uttar Pradesh Kanya Sumangala yojana के बारे में अगर आपको यह जानकारी अच्छे से समझ आ गयी हो तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे,

Leave a Comment