Business Idea:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम बात करेंगे, सिपारी की खेती के बारे में जानकारी देंगे, जिसे करके आप लाखो रुपये कमा सकते है, अगर आप किसी ऐसे बिजनेस के तलाश में है जिसमे आपका निवेश बेहद कम हो तथा मुनाफा ज्यादा से ज्यादा हो, तो करे सिपारी का व्यापर इसमें आपको बहुत ज्यादा प्रॉफिट होता है, भारत में सिपारी की खेती बहुत कम की जाती है इस बजह से यहाँ कॉम्पिटिशन भी बहुत कम है,
सिपारी की खेती करने के लिए आपको चिकनी काली मिटटी की जरुरत पड़ती है, इसके बाद आप इस खेती को बड़े ही आसानी से कर सकते है, सिपारी के पेड़ नारियल की तरह 40 – 50 फुट के होते है, इस खेती को करना का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की आपको इसमें केवल एक बार ही सिपारी के पेड़ लगाने है और फिर इसके बाद आप दसको तक इसके जरिये पैसे कमा सकते है,
सिपारी की खेती कैसे ?
इस खेती को करने के लिए आपको कोई वशेष परिक्षण सीखने की जरुरत नहीं है, आप इस खेती को थोड़ा सा ज्ञान लेकर इस खेती को कर सकते है, इस खेती को करने से पहले आपको इसके बीज लाने की जरुरत होती है, जो आपको नर्सी में मिल जाते है, इसके बाद इन बीजो को रुपाई की जरुरत होती है, फिर इसके बाद इन पेड़ पोधो का रख रखाव करने की भी जरुरत होती है, फिर इसके कई दिनों में इसके द्वारा फल मिलना शुरू होंगे, फिर इसके बाद आप इनके जरिये पैसे भी कमा सकते है, जहा भी आप सिपारी के बीजो का रुपण करे बहा पर पानी का भराव उचित मात्रा में होना चाहिए,
कितनी कमाई होगी ?
अगर इस बिजनेस के जरिये पैसे कमाने की बात करे तो आप इस बिजनेस के जरिये अच्छे खासे पैसे कमा सकते है, इस खेती में हमे एक बात और वैशेस ध्यान देने की जरुरत है की हमें इनमे से फल तभी तोड़ने चाहिए जब इनमे से एक चौथाई हिस्सा पाक जाये, सिपारी बाजार में अच्छी खासी कीमत पर बिकते है, इसलिए आप इसके जरिये सालाना 4 लाख रुपये से भी ज्यादा कमा सकते है, अगर आप इस खेती ज्यादा बड़े स्तर पर करते है तो फिर आप इसके जरिये और भी ज्यादा पैसे कमा सकते है।