Pm Fasal Bima Yojana: फसल ख़राब होने पर मिलेगा पूरा पैसा, जाने पूरी जानकारी

Pm Fasal Bima Yojana:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में, जैसा की आप सभी को पता है की सरकार शुरू से ही किसानो के हित में कार्य करती आ रही है, और किसानो के लिए सरकार नयी नयी योजना चलती रहती है, इसी के चलते सरकार ने और नयी योजना चालू की है जिसके तहत उन सभी को किसानो को पैसा दिया जायगा, जिनकी फसल बारिश के कारण हो चुकी है, जैसा की आप सभी को पता है की इन दिनों भारत के कई राज्यों में भरी बारिश के कारण अति से भी ज्यादा बारिश हो चुकी है, जिस बहज से कई किसानो के की फसलों को भरी नुकसान हो गया है इस बजह से सरकार की तरफ से इस योजना को चलाया गया है,

कैसे कराये बिमा इस योजना में,

प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना किसानो के हित में चलायी गयी है, तथा इस योजना में अपना पंजीयन करने के लिए आपको सबसे पहले आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड होना जरुरी है, इसके बाद ही आप इस योजना में अपना पंजीयन करवा सकते है, इसके अलावा अगर आपने कृषि से सम्बंधित लोन ले रखा है तो भी आप फसल बिमा करवा सकते है, इस योजना की खास बात यह है की आपको किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है,

इस योजना में पंजीयन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने जमीं की खसरा खतौनी निकालनी होगी,
इसके बाद अपने जो भी फसल अपने खेती में बोई होगी, उसका विवरण पटवारी से करवा लेना है,
इसके आपको आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक, वोटर कार्ड, इत्यादि दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी बैंक जाना है, और इस योजना में अपना पंजीयन करवा सकते है,

कैसे करे क्लेम (Pm Fasal bima yojana)

प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना के तहत किसानो को दो तरह के क्लेम करने के लिए मिलते है, जिसमे से पहले है, अगर आपकी फसल प्राकतिक रूप से नुकसान हुयी तो आपको बिमा के रूप में कुछ पैसे दिया जायगा, इसके साथ ही अगर आपको फसल किसी अन्य कारण से बर्बाद हो चुकी तो तब भी आप बिमा का लाभ ले सकते है, अगर आपकी फसल प्राकृतिक रूप से बर्बाद हो चुकी है तो आपको इसकी जानकारी 72 घंटे के अन्दर अपने नजदीकी कृषि विभाग केंद्र में देनी होगी ।

कितना मिलता है क्लेम: (Pm Fasal bima yojana)

प्रधान मंत्री फसल बिमा योजना के तहत आपको इसमें अपने खेती बर्बाद होने के हिसाब से पैसा मिलता है, इसमें आपको सबसे अधिक कपास की फसल पर 36828 रुपये दिए जायगे, इसके अलावा बही धान की फसल पर 38952 रुपये दिए जायगे, इस तरह से सभी फसलों पर अलग अलग क्लेम मिलते है,

Leave a Comment