WhatsApp:- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में, जैसा की आप सभी को पता है की आज का युग डिजिटल युग है, और इस समय ज्यादातर कार्य मोबाइल के जरिये ही किया है, छोटी से छोटी जानकारी भी आपको मोबाइल पर ही उपलब्ध हो जायगी, आज के समय में लगभग सभी स्मार्ट फ़ोन में व्हाट्सप्प है, क्युकी यह एक ऐसा सॉइल मीडिया प्लेटफार्म है जहा पर सभी लोग अपना ज्यादातर टाइम व्यतीत करते है,
बैसे तो दोस्तों व्हाट्सप्प समय समय पर अपने एप में बदलाब करता रहता है, इसी के चलते व्हाट्सप्प ने एक और फीचर लॉन्च किया है, जिसमे की आप अगर व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन आते है और आप इसे बंद करना चाहते है तो आप बंद भी कर सकते है, इसके अलावा अगर आप अपना status हाईड करना चाहे तो बो भी आप बड़े ही आसानी से कर सकते है,
अगर आप चाहते की आपके कांटेक्ट लिस्ट में किसी एक या दो विक्ति आपका स्टेटस नहीं देख पाए तो आप यह भी बड़े ही आसानी से कर सकते है। कई बार हम यह नहीं चाहते है की हमे कोई ऑनलाइन देख पाए, इसलिए हम इस फीचर का इस्तेमाल करते है, जिससे हमें यह फायदा होता है की हमे कोई भी विक्ति ऑनलाइन नहीं देख सकता है, जबकि हम व्हाट्सप्प पर है,
अगर दोस्तों आप इस फीचर का इस्तेमाल करते है, तो यह ठीक बैसे ही काम करेगा, जिस प्रकार से आप पहले लास्ट seen को छुपाते थे, ठीक उसी प्रकार से अब आप जब भी व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन आते है और आप इसे छिपाना चाहते है तो आप इसे छिपा सकते है।
कैसे करे यह सेटिंग अपने मोबाइल में
- इसे करने के लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सप्प को ओपन करना होगा,
- इसके बाद आपको सेटिंग पर क्लिक करना होगा,
- फिर इसके बाद आपको अकाउंट पर जाना होगा,
- और फिर Privacy ऑप्शन पर जाएं
- यहां आपको ‘Last Seen और Online’ फीचर मिलेगा. इसमें से आप Nobody सेलेक्ट कर सकते हैं
- इसके बाद आप जब भी व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन आओगे तो किसी को भी आप ऑनलाइन नहीं देखोगे