Check PM Kisan Yojana Update :- नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में , जैसा की दोस्तों आप सभी को पता है भारत सरकार शुरू से ही किसानो के लिए नए नए योजनाए लेकर आती रहती है उसी में से एक योजना का नाम है, PM किसान सम्मान निधि योजना है, इस योजना के तहत भारत के सभी किसान भाइयो के लिए 6000 हजार रुपये प्रति वर्ष दिए जाते है, इस योजना भारत के सभी किसान भाई ले रहे है, अभी तक Pm किसान सम्मान निधि 11 किस्ते किसानो के खाते में आ चुकी है, और अब सभी किसान भाई 12 वी क़िस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, इस योजना का चलाये जाने का मुख्या उद्देश्य यह था की जो भी किसान भाई आर्थिक टांगगी से जूझ रहे है, उनकी आर्थिक स्तिथि ठीक हो सके , इस लिए इस योजना को चलाया गया था,
देरी का मुख्य कारण भूलेख सत्यापन
भारत के सभी किसान भाई 12 वी क़िस्त का बहुत देरी से इंतजार कर रहे है, इस योजना के पैसे आने में देरी का मुख्य कारण भूलेख सत्यापन है, इस वजह से इस योजना के पैसे सभी किसान भाई के खाते में नहीं आ पा रहे है, भूलेख सत्यापन के कारण अभी तक किसानो के लिए 12वीं किस्त जारी नहीं की गई है !
लाभार्थियों की लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
इस योजना की सरकारी वेबसाइट पर आप अपना लिस्ट में नाम चेक कर सकते है, योजना में नाम चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करे, इसके बाद आप बड़े आसानी से इस योजना में अपना नाम चेक कर सकते है,
- सबसे पहले आपको Pm Kisan samman nidhi यह google पर सर्च करना है,
- इसके बाद आप ओफिसिअल वेबसाइट के home पेज पर आ जायगे,
- अब आपको ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करना है,
- अब आपको दी गयी जानकारी को भरना है,
- फिर इसके बाद आपका नाम आ जायगा, तथा इसमें इस बात का भी विवरण होगा की अब तक आपके खाते में कितनी क़िस्त आ चुकी है,
इस दिन आए सकती है 12वी क़िस्त : Check PM Kisan Yojana अपडेट
न्यूज़ के मुताविक अगर माने तो Pm किसान सम्मान निधि की 12 वी क़िस्त आपके खाते में अक्टूबर की लास्ट तारीख तक आ सकता है, हालांकि इस बारे में अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है ! किन भी किसान भाइयो की अभी तक इ kyc नहीं हुयी है वे सभी अपनी अपनी EKYC करा ले ताकि जल्द जल्द उनकी 12 वी क़िस्त खाते में आ सके, जिन किसान भाइयो को जानकारी नहीं है की EKYC करने से क्या होगा तो उनकी जानकारी के लिए बता दे की eKYC करने से आपके आधार कार्ड में जो भी खाता संख्या लिंक होगी उसी खाते में 12 क़िस्त डाली जायगी,
पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी कैसे करें
- Pm किसान योजना के लिए eKYC करने के लिए आपको सबसे pm Kisan ओफिसिअल वेबसाइट पर जाना है,
- इसके बाद आपको eKYC के विकल्प पर क्लिक कर देना है,
- फिर इसके बाद आपके सामने आधार संख्या डालने का विकल्प आएगा, जिसमे आपको अपना आधार संख्या दर्ज करनी है,
- फिर आपके मोबाइल नंबर एक OTP आएगा, OTP वेरिफीय करने के बाद आपकी ekyc हो जायगी
इस तरह से आप अपने EKYc बड़ी ही आसानी से कर सकते है, और इस योजना का लाभ ले सकते है,