Small Business idea:-नमस्कार मित्रो स्वागत है आप सभी का हमारे आज के इस आर्टिकल में जिसमे आज हम बात करेंगे एक ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में जिसमे आप प्रतिवर्ष 8 लाख रुपये से भी ज्यादा कमा सकते है, अगर आप किसी ऐसे बिजनेस के तलाश में जिसे आप घर से शुरू कर सके तथा अच्छा खासा पैसा भी कमा सके तो यह बिजनेस आईडिया आपके लिए है,
जैसा की दोस्तों आप सभी को पता है की आज के समय में प्रत्येक घर में पालतू जानवर पाला जाता है, ऐसे में अगर आप खरगोश पालन करते है तो आप इस बिजनेस के जरिये कई तरह से पैसे कमा सकते है, खरगोश खरगोश के बालों से ऊन बनाया जाता है जिसकी अच्छी खासी कीमत मिल जाती है। खरगोश पालन में आपको कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे उन को दिया जाने वाला खाना जो उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा होना चाहिए और उसके अलावा खरगोश को एक यूनिट के रूप में रखा जाता है.,
इंडिया में खरगोश फार्मिंग कैसे स्टार्ट करें ?
दोस्तों हमारे देश भारत में इस बिजनेस को शुरू करना बहुत ही सरल है, इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको अच्छी नस्ल का चुनाव करना बहुत जरुरी हो जाता है, क्युकी दोस्तों अगर आप सही नस्ल का चुनाव नहीं करोगे तो फिर आप खरगोश पालन नहीं कर सकते है, आपको हमेशा इन नस्लों का चुनाव करना चाहिए,
- सफ़ेद खरगोश (white giant)
- भूरा खरगोश (Grey giant)
- फ्लेमिश
- न्यूजीलैंड सफ़ेद
- न्यूजीलैंड लाल
- कैलिफ़ोर्नियन खरगोश
- डच
- सोवियत चिंचिला |
इनमे से किसी भी नस्ल के खरगोश पालन कर सकते है, जानवरों के लिए बढ़िया housing जानवरों को लगने वाली छोटी मोटी बीमारियों से दूर रखती है | क्योकि housing या shed जानवरों को मौसम में होने वाले बदलावों वर्षा, धूप इत्यादि से बचाती हैं
भोजन (Feeding):
अगर दोस्तों हम खरगोश पालन कर रहे है तो हमें उनके खाने पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए, साधारण तोर खरगोश सभी प्रकार के भोजन, अनाज खाने के लिए जाने जाते हैं | लेकिन एक पौष्टिक आहार ही किसी की अच्छी growth निश्चित करता है, इसलिए हमें उनके लिए पोस्टिक आहार की विवस्ता करनी चाहिए,
हमें खरगोश की देखभाल करनी चाहिए?
दोस्तों खरगोश पालन में एक मुख्य चीज ध्यान देने योग्य बात है वह यह की हमें उनकी देखभाल पर भी ध्यान देना चाहिए, वैसे खरगोश अन्य जानवरों की तुलना में रोगों के शिकार कम होते हैं | फिर भी आपको इनकी health का ध्यान रखना पड़ेगा | और अगर कुछ भी गलत होता है, तो आपको तुरंत उससे निबटना होगा |
कितनी कमाई होगी?
दोस्तों ज्यादातर लोगो के मन यह सवाल होता है की आखिर इस बिजनेस के जरिये आप हम कितने रुपये कमा सकते है, तो इसका जबाब एक ही है की आप इस बिजनेस जैसे काम करोगे आपको पैसे भी उसी हिसाब से मिलेगा अगर दोस्तों आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर करते हो तो आप हर साल 50 लाख रुपये तक बड़े ही आसानी से कमा सकते है।